Himachal News: प्रदेश के उपमुख्मंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- आपदा में पीएम व गृहमंत्री नहीं आए हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को सर्किट हाउस में हमीरपुर में पत्रकारों से की बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल को दूसरा घर मानते हैं लेकिन त्रासदी आने पर भी उन्होंने यहां का रुख नहीं किया और न ही गृहमंत्री ने भी आना जरूरी समझा। डिप्टी सीएम ने हिमाचल सरकार द्वारा जारी किए गए विशेष त्रासदी पैकेज पर भी बात कही।
Himachal Dy CM On BJP हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने बुधवार को सर्किट हाउस में हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) हिमाचल को दूसरा घर मानते हैं लेकिन त्रासदी आने पर भी उन्होंने यहां का रुख नहीं किया और न ही गृहमंत्री ने भी आना जरूरी समझा।
प्रदेश सरकार ने 4500 करोड़ रुपये के पैकेज की व्यवस्था की
उन्होंने कहा कि प्रदेश के भाजपा नेता दिल्ली में हिमाचल की बात रखने में असमर्थ रहे हैं। बकौल अग्निहोत्री, जब कहीं से कोई मदद नहीं आई तो प्रदेश सरकार ने 4500 करोड़ रुपये के पैकेज की व्यवस्था अपने स्तर पर की। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में नदियों के किनारे पेयजल स्कीमों को नुकसान हुआ है। आज जब हिमाचल की मदद का समय आया तो भाजपा नेताओं ने हाथ पीछे खींच लिए।
धर्मशाला में खालिस्तानी नारों पर भी बात रखी
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शानन प्रोजेक्ट पर सरकार का स्टैंड स्पष्ट है लेकिन पंजाब की नीयत बदनीयत हो गई है। धर्मशाला में खालिस्तान के नारे लिखने पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल में इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। पहले भी ऐसा प्रयास हुआ था और आरोपितों को पकड़ा था। नवरात्र में धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं के लिए बस सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। सुकेती सहित अन्य खड्डों के तटीकरण के लिए एक हजार करोड़ रुपये की योजना को केंद्र से मंजूरी मिली है।