पत्नी के वियोग में पति ने लगाई फांसी,हुई मौत
चरखारी (महोबा) चरखारी नगर के नवादा वार्ड में बृज किशोर नामक युवक ने बीती रात फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। ब्रजकिशोर के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि ब्रजकिशोर की पत्नी रोशनी पुत्री बलराम निवासिनी औता टोला, अपने भाई के साथ 20 हजार रुपए लेकर चली गई थी। जिससे उसका पुत्र ब्रजकिशोर काफी परेशान रहता था। बीती रात पत्नी के परिजनों ने ब्रजकिशोर को फोन पर तरह-तरह की बातें की और ताने मारे जिससे आहत होकर ब्रजकिशोर ने बीती रात अपने ही घर में जब उसके घर के सभी लोग सो गए तो मौका पाकर उसने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अब दुखी परिवार के लोगों का कहना है कि उसकी पत्नी रोशनी हमेशा शादी के बाद से लड़ती झगड़ती थी, 8 माह से शादी होने के बाद लगातार लड़की ब्रजकिशोर और परिवारी जनों से विवाद करती रही है। जिससे बृज किशोर लगातार मानसिक परेशानी से जूझता आ रहा था ।ब्रजकिशोर के पिता मुन्नीलाल ने चरखारी कोतवाली में तहरीर देकर बहू के ऊपर आरोप लगाया है कि उसकी प्रताड़ना से आजिज आकर उनके पुत्र ने आत्महत्या कर ली है ।दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सजा दिलाने की मांग की गई है,