IDBI Admit Card 2023: जारी हुए आइडीबीआइ जूनियर असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा के एडमिट कार्ड,
IDBI Admit Card 2023 आइडीबीआइ बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ऑनलाइन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड बुधवार 11 अक्टूबर को जारी किए। उम्मीदवार अपना कॉल लेटर परीक्षा की तिथि यानी 20 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर विजिट करके करियर सेक्शन जाना होगा जहां पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक एक्टिव किया गया है।
आइडीबीआइ बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ऑनलाइन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड बुधवार, 11 अक्टूबर को जारी किए। उम्मीदवार अपना कॉल लेटर 20 अक्टूबर 2023 तक डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, idbibank.in पर विजिट करके करियर सेक्शन जाना होगा, जहां पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक एक्टिव किया गया है। प्रवेश पत्र डाउनलोड व प्रिंट करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर सबमिट करना होगा।
IDBI Admit Card 2023: प्रवेश पत्र की करें जांच
उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अपना आइडीबीआइ बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपनी पर्सनल डिटेल (जैसे – नाम, पिता/माता का नाम, जन्म-तिथि, फोटो, आदि) की जांच कर लें। यदि इनमें कोई त्रुटि होती है तो इनमें सुधार के लिए उम्मीदवारों को बैंक की हेल्पलाइन पर तुरंत संपर्क करना चाहिए।
IDBI Admit Card 2023: 2 घंटे की होगी परीक्षा
आइडीबीआइ बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही साथ एक इंफॉर्मेशन हैंडआऊट उम्मीदवारों के लिए जारी किया है। इसके माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा योजना से लेकर सिलेबस और सैंपल क्वेश्चन दिए गए हैं। इस हैंडआऊट के मुताबिक लिखित परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें विभिन्न विषयों से कुल 200 प्रश्न होंगे। इन विषयों में लॉजिकल रीजनिंग, डाटा एनालिसिस एण्ड इंटरप्रिटेशन, अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड तथा जनरल / इकोनॉमी बैंकिंग अवेयरनेस शामिल हैं।