newsखेल

IND vs WI ODI Series: भारत के हाथों सीरीज हारने के बाद बेहद निराश दिखे कप्तान Shai Hope, बताया कहां हुई चूक

 

Ind vs WI: Shai Hope ने सीरीज गंवाने के बाद बताया कहां हुई चूक

दरअसल, तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 200 रन से मैच अपने नाम किया। वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए। कप्तान शाई होप (Shai Hope) का भी बल्ला मैच में नहीं चल सका। सिर्फ अलिक ने 32 रन और गुडकेश ने 39 की पारी खेली। सीरीज गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप काफी निराश नजर आए। उन्होंने कहा कि जैसा कि मैं कहता रहता हूं, पीछे देखने बहुत जरूरी है। हमने देखा कि पीछे का विकेट कैसा था और मुझे लगा कि हमने उन्हें काफी सही समय पर रोक दिया है। लेकिन आज हमारा दिन नहीं था। जब भी आप खेलें तो आपको विश्वास होना चाहिए कि आप जीत सकते हैं। मैं उसी बात पर जोर देता रहता हूं। कुछ दिन हमारी जीत होती हैं और हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम की तरह खेलते हैं और कुछ दिन हम बस उत्साहित हो जाते हैं।

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में रौंदकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 200 रन से जीत मिली।

इस जीत में टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड ने कमाल का प्रदर्शन किया तो वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप सीरीज हारने के बाद काफी निराश नजर आए। शाई होप ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी और टीम की कमजोरियों के बारे में बताया। उन्हें लगा कि भारत को उन्होंने काफी सही समय पर रोक दिया, लेकिन उनका दिल नहीं रहा और मैच टीम इंडिया ने जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *