newsखेल

IND vs WI: Yashasvi या Tilak Varma कौन करेगा डेब्यू? पहले T20I में ऐसी हो सकती है Team India की Playing 11

टेस्ट और वनडे के बाद अब बारी है फटाफट क्रिकेट के रोमांच की।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला 3 अगस्त यानी गुरुवार को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत की युवा ब्रिगेड कैरेबियाई टीम के खिलाफ रंग जमाने को बेकरार होगी। वहीं, वेस्टइंडीज भी टेस्ट और वनडे की हार का हिसाब टी-20 में जरूर चुकता करना चाहेगी।

बल्लेबाजी में किसको मिलेगा मौका?

कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए पहले टी-20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन चुनना आसान नहीं होगी। देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान हार्दिक यशस्वी जायसवाल पर भरोसा दिखाते हैं या फिर आईपीएल 2023 में बल्ले से धूम मचाने वाले तिलक वर्मा को मौका मिलता है। यशस्वी का प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में जोरदार रहा था, ऐसे में उनको चांस मिलने के ज्यादा आसार नजर आते हैं। ईशान किशन के साथ शुभमन गिल पारी का आगाज करते हुए दिखाई दे सकते हैं, तो सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या पर बीच के ओवरों में टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी होगी।

कुलचा की जोड़ी मचाएंगी धमाल

तेज गेंदबाजी अटैक की अगुवाई अर्शदीप सिंह करते हुए नजर आएंगे। वहीं, उनका साथ उमरान मलिक दे सकते हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी पर भरोसा दिखा सकते हैं। वहीं, अक्षर पटेल बल्ले और गेंद दोनों से कारगर साबित हो सकते हैं। भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था। वहीं, वनडे में हार्दिक की कप्तानी में टीम ने कैरेबियाई टीम को 2-1 से मात दी थी।

IND vs WI 1st T20I संभावित Playing 11

भारतीय टीम संभावित प्लेइंग 11: ईशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन/तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11: ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोवमेन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसैफ, ओबेड मैकॉय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *