India-US Top News: ‘INDIA’ गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के शेफ की डूबने से मौत
भारत और अमेरिका में मंगलवार को कई ऐसी महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जिन्होंने सुर्खियां बटोरीं।
पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि मैंने ऐसा दिशाहीन विपक्ष आज तक नहीं देखा। वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आप हमें जो चाहें बुलाएं लेकिन हम INDIA हैं। इसके अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्राइवेट शेफ की तालाब में डूबकर मौत हो गई। बता दें कि व्हाइट हाउस खाली करते समय ही यह शेफ ओबामा परिवार के साथ आ गया था और तब से साथ ही रह रहा था। बाइडन प्रशासन ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर प्रवासियों को रोकने के लिए रियो ग्रांडे नदी में टेक्सास द्वारा लगाए गए फ्लोटिंग बैरियर को लेकर टेक्सास के गवर्नर पर मुकदमा दायर किया है।
भारत के प्रमुख समाचार (India Top News)
विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर कटाक्ष करते हुए ईस्ट इंडिया कंपनी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है। इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है। ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी अपने नाम में इंडिया जोड़ा था। यहां पढ़ें पूरी खबर…
PM मोदी के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि आप हमें जो चाहें बुलाएं, लेकिन हम INDIA हैं’। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर…
‘अनुच्छेद 370 पर सुनवाई खत्म होने के बाद करें जिक्र’, SIMI पर बैन के खिलाफ याचिका पर SC
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया है। न्यायमूर्ति एस के कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ संविधान के अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर सुनवाई पूरी होने के बाद इस मुद्दे को देखेगी। यहां पढ़ें पूरी खबर…
सीएम कार्यालय पर हमला करने के मामले में भाजपा नेता सहित 18 गिरफ्तार
मेघालय के तुरा में मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमला करने के संबंध में भाजपा की महिला मोर्चा की दो पदाधिकारियों सहित कम से कम 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। भाजपा के नेताओं पर हमले करने के मामले में संलिप्तता का आरोप है। इस घटना में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। यहां पढ़ें पूरी खबर…
भारतीय वायुसेना के लिए स्पेन से सितंबर में आएगा C-295 विमान
13 सितंबर को एअरबस कंपनी निर्मित सी295 विमान भारतीय वायुसेना में सम्मिलित होने स्पेन के सैविल से भारत आएगा। जबकि अगले साल से भारत में ही एअरबस के साथ मिलकर देश की दिग्गज निजी कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड इस विमान के निर्माण की तैयारी शुरू कर देगा। यहां पढ़ें पूरी खबर…