newsराज्य

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की तृतीय समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

सुलतानपुर 25 जुलाई/जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान

/दस्तक अभियान (01 जुलाई से 31 जुलाई, 2023) तथा दस्तक अभियान (17 जुलाई से 31 जुलाई 2023) के सफल संचालन हेतु तृतीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी बंशीलाल यादव द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा एवं कार्यदायित्वों को विस्तार पूर्वक बताया गया। उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक सहित सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के अन्तिम सप्ताह होने पर स्वच्छ भारत मिशन, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग एवं बाल विकास विभाग को पिछले सप्ताह में किये गये कार्यो मे पायी गई कमियों को दूर करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन जागरूकता अभियान चलाकर संचारी रोग से बचाव के उपाय लोगों तक पहुँचाये जाय। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सुकर पालकों में इस अभियान का प्रचार-प्रसार विशेष तौर पर किया जाय तथा उसका डाटा सम्बन्धित पोर्टल पर जरूर अपलोड करें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अगर उपरोक्त विभागों के कार्यो मे पायी गई कमियों को दूर कर लिया जाता है, तो जनपद प्रदेश मे पुनः सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर सकता है।

युनिसेफ इकाई डी०एम०सी० द्वारा बताया गया कि राज्य स्तर पर जनपद की रैकिंग दूसरे स्थान पर है।

ब्लॉक स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है, साथ ही क्षेत्र मे पायी गई। कमियों के बारे मे सम्बन्धित विभाग को बताया जा रहा है।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी सम्बन्धित विभागों को यह निर्देश दिया गया कि सभी विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तिम चरण में किये जा रहे जन जागरूकता अभियान में शिथिलता न बरते। उन्होंने कहा कि आप सब तत्परता के साथ कार्य करते रहें, ताकि जनपद का प्रदेश में उच्च स्थान पर बना रहें।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, जिला मलेरिया अधिकारी बंशीलाल यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 धीरेन्द्र कुमार, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *