Indian Army Uniform: ब्रिगेडियर और उससे ऊपर की रैंक के अधिकारियों की वर्दी होगी एक समान
हाल ही में भारतीय सेना में कुछ बड़े और अहम बदलाव किए गए हैं। ब्रिगेडियर रैंक और उससे ऊपर के अफसरों की यूनिफॉर्म के अंतर को अब खत्म कर दिया गया है। इस खबर के माध्यम से बताते हैं कि इस बदलाव से क्यों और क्या बदलेगा।Indian Army: ब्रिगेडियर रैंक और उससे ऊपर के अफसरों की यूनिफॉर्म के अंतर को अब खत्म करने के लिए सेना द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। एक अगस्त से इनकी यूनिफॉर्म एक जैसी ही होगी। भले ही उनका कैडर और नियुक्ति करने का तरीका अलग हो।न्यूज एजेंसी PTI से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना ने रेजिमेंट की सीमाओं से परे, वरिष्ठ नेतृत्व के बीच सेवा मामलों में सामान्य पहचान और दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया है। इस फैसले से भारतीय सेना की निष्पक्षता और न्यायसंगत संगठन और मजबूत होगा।इस फैसले के बाद अब अधिकारियों की कैप, कंधे पर लगा बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते का मानकीकरण किया जाएगा। फ्लैग-रैंक अधिकारी अब कोई पट्टा (कमरबंद) नहीं पहनेंगे। कर्नल और नीचे के रैंक के अधिकारियों की वर्दी में कोई बदलाव नहीं होगा। ब्रिगेडियर, मेजर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल और जनरल रैंक के सभी अधिकारी अब एक ही रंग के बेरेट (टोपी), रैंक के सामान्य बैज, एक सामान्य बेल्ट बकल और एक जैसे जूते ही पहनेंगे।