Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध पर रूस ने तोड़ी चुप्पी, पुतिन ने जंग के लिए इस देश को ठहराया जिम्मेदार
Israel-Hamas War इजरायल और हमास के बीच पिछले पांच दिनों से युद्ध जारी है। इजरायल अब बदले के मोड पर है और हमास के आतंकियों को चुन-चुन कर मार रहा है। इस युद्ध में सभी देश दो भागों में बंटे हुए हैं जहां भारत और अमेरिका समेत कई देश इजरायल के साथ हैं तो वहीं रूस ने एक बयान जारी करते हुए फलिस्तीनियों के समर्थन में सामने आए हैं।
इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध में सभी देश दो भागों में बंटे हुए दिख रहे हैं। भारत और अमेरिका समेत कई देश जहां इजरायल के समर्थन में खड़े हैं तो वहीं रूस भी इस जंग की मैदान में फलिस्तीनियों का साथ देते हुए अमेरिका तक को इस युद्ध के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया है।
ये भी पढ़े =महिलाओं और बच्चों को भी…’, स्वदेश लौट रहे इजरायली नागरिकों ने हमास को बताया ‘राक्षस’
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को कहा कि इजरायल और फलिस्तीनियों के बीच हिंसा का यह भयावह रूप दिखाता है कि अमेरिकी नीति विफल हो गई है और इस युद्ध में फलिस्तीनियों की जरूरतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।