Jhiri Mela 2023: उत्तर भारत के सबसे बड़े किसान मेले की तैयारियां शुरू, पार्किंग-स्टॉल लगाने के लिए टेंडर जारी
उत्तर भारत के सबसे बड़े किसान मेले (Jhiri Mela 2023) की तैयारियां जोरो पर है। जम्मू के सीमावर्ती कानाचक्क इलाके में लगने वाले इस मेले में कई राज्यों से भी लाखों श्रद्धालु भाग लेने आते हैं। इस बार कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर को आ रही है जबकि मेला 26 नवंबर से शुरू होगा। जो तीन दिसंबर तक चलेगा। हीं मेला स्थल के ठेके की नीलामी के लिए जिला-प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
HIGHLIGHTS
- उत्तर भारत के सबसे बड़े किसान मेले की तैयारियां शुरू
- मेला स्थल की नीलामी 1 करोड़ 45 लाख से शुरू
- पार्किंग-स्टॉल लगाने के लिए टेंडर जारी
जो कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा जित्तो दरबार में माथा टेक अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। इस बार कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर को आ रही है, जबकि मेला 26 नवंबर से शुरू होगा। जो तीन दिसंबर तक चलेगा।
मेला स्थल एम्यूजमेंट पार्क के अलावा खाने-पीने और विभिन्न सामान बेचने वाले स्टॉल लगाने के लिए भी दूर दूर से लोग आते हैं। वहीं मेला स्थल के ठेके की नीलामी के लिए जिला-प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
मेला स्थल की नीलामी 1 करोड़ 45 लाख से शुरू
जिला प्रशासन ने टेंडर के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसमें मेला स्थल की नीलामी 1 करोड़ 45 लाख से शुरू होगी। टेंडर में भाग लेने के लिए आवेदक को 2 लाख 90 हजार रुपये सिक्योरिटी जमा करवानी होगी।
मेला स्थल का ठेका लेने वाले ठेकेदार को वहां पार्किंग की भी व्यवस्था इसी भूमि से करनी होगी। जिसके लिए वह वाहनों से पार्किंग शुल्क भी बसूल करेगा।