राज्य

कोविड-19 के दौर में भी तमाम चुनौतियों के बावजूद बेहतर कार्य करती रही एल एस रिंकी कुमारी

  • खगड़िया जिले के चौथम बाल बिकास परियोजना कार्यालय में हैं तैनात
  • विभागीय कार्यों के साथ – साथ कोविड – 19 से बचाव के लिए भी लोगों को करती रही जागरूक

खगड़िया, 21 अक्टूबर, 2020
खगड़िया जिले के चौथम बाल बिकास परियोजना कार्यालय में एल एस ( महिला पर्यवेक्षिका ) के पद पर तैनात रिंकी कुमारी कोविड-19 के दौर में भी तमाम चुनौतियों के बावजूद अपने जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटी। बल्कि, मजबूत इच्छाशक्ति और बुलंद हौसले के साथ अपने विभागीय कार्यों को तो बेहतर तरीके से तो करती ही रहीं। इसके अलावे कोविड-19 संक्रमण से खुद भी सुरक्षित रही और कोविड-19 से बचाव के लिए भी क्षेत्र की सेविका के साथ – साथ आम लोगों को भी जागरूक करती रही।

  • जिले में बेहतर कार्य के लिए जानी जाती है रिंकी : –
    चौथम की सीडीपीओ कामिनी कुमारी ने बताया कि एल एस रिंकी कुमारी कोविड-19 के दौर में भी वगैर किसी प्रवाह का अपने कार्यों को बखूबी अंजाम दी। पूर्व से भी यह बेहतर कार्य के लिए ना सिर्फ प्रखंड में जानी जाती है , बल्कि पूरे जिले में भी जानी जाती है।
  • सामुहिक के साथ-साथ व्यक्ति गत रूप से भी लोगों को दी बचाव की जानकारी : –

एल एस रिंकी कुमार विभागीय कार्य के लिए क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों को समूह के साथ-साथ व्यक्तिगत यानी एक लोगों को भी कोविड-19 से बचाव को लेकर आवश्यक जानकारियाँ दी और उन्हें बचाव के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक भी की। इस दौरान शारीरिक – दूरी का भी ख्याल रखी और इसके अलावे अन्य निर्देशों का भी पालन करते हैं।

  • जिम्मेदारियाँ ने दूर कर दिया भय :-
    एल एस रिंकी कुमारी ने बताया कि जब कोविड-19 का दौर शुरू हुआ था तो उस वक्त भय लगा था, किन्तु फिर सोचे कि मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है और हम ही डर जाएंगे तो फिर और लोगों का क्या होगा। इसी सोच ने मेरा मन के भय को दूर कर दिया और फिर विभागीय कार्यों के साथ – साथ लोगों को संक्रमण के दायरे से बचाने के लिए कोविड-19 के कार्यों में जुट गया और लोगों को जागरूक करने लगी।
  • परिवार वालों का भी मिला सहयोग :-
    एल एस रिंकी कुमारी ने बताया कि शुरुआती दौर में तो परिवार वाले सहमत नहीं थे। किन्तु, मेरी दृड़ संकल्पित इच्छाशक्ति देखकर परिवार वालों को सहमत होना पड़ा। परिवार वाले ना सिर्फ सहमत बल्कि सहयोग भी किया। दरअसल, लाॅकडाउन के कारण आने – जाने के सड़क पर गाड़ी की सेवा बंद हो गई थी। ऐसी स्थिति में परिवार के लोग बाइक से कार्यालय छोड़ने – लाने में सहयोग किए।
  • जिले में कोरोना योद्धा के रूप में हो रही पहचान :-
    एल एस रिंकी कुमारी के अपने कार्यों के बल पर जिले में अपनी पहचान कोरोना योद्धा के रूप में बनाई। इसके लिए वह तमाम चुनौतियों के बावजूद अपने जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटी बल्कि जिम्मेदारी निभाने के लिए डटी रही।
  • इन मानकों का रखें ख्याल, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर : –
  • मास्क और सेनेटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें।
  • हमेशा शारीरिक – दूरी का पालन करें।
  • भीड़ – भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
  • साफ – सफाई का विशेष ख्याल रखें।
  • लगातार हाथों की साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से धोएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *