newsराशिफल

Maa Laxmi Aarti: लक्ष्मी जी की आरती के साथ इस मंत्र का करें जाप, होंगे मालामाल

Maa Laxmi Aarti And Mantra शुक्रवार के दिन धन की देवी की पूजा की जाती है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा विधि विधान के अनुसार की जाए तो जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है। इसके साथ उस घर में हमेशा बरकत का वास होता है।

Maa Laxmi Aarti And Mantra: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि अगर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा विधि विधान के अनुसार की जाए तो जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती है। इसके साथ उस घर में बरकत का वास होता है। तो आइए जानते हैं मां लक्ष्मी को प्रसन्न का खास मंत्र और आरती

माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने का खास मंत्र

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं,

नमस्तुभ्यं सुरेश्वरि ।

हरि प्रिये नमस्तुभ्यं,

नमस्तुभ्यं दयानिधे ॥

पद्मालये नमस्तुभ्यं,

नमस्तुभ्यं च सर्वदे ।

सर्वभूत हितार्थाय,

वसु सृष्टिं सदा कुरुं ॥

मां लक्ष्मी की आरती

ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता

तुम को निश दिन सेवत, हर विष्णु विधाता….

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

उमा रमा ब्रह्माणी, तुम ही जग माता

सूर्य चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

दुर्गा रूप निरंजनि, सुख सम्पति दाता

जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि सिद्धि धन पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

तुम पाताल निवासिनी, तुम ही शुभ दाता

कर्म प्रभाव प्रकाशिनी, भव निधि की त्राता

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

जिस घर तुम रहती सब सद्‍गुण आता

सब संभव हो जाता, मन नहीं घबराता

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता

खान पान का वैभव, सब तुमसे आता

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

शुभ गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि जाता

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई नर गाता

उर आनंद समाता, पाप उतर जाता

ॐ जय लक्ष्मी माता…।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *