newsदेशराज्यव्यापार

पनवाड़ी कस्बे में डीएम और एसपी ने मेन सड़क से हटवाया अतिक्रमण

पनवाड़ी/ महोबा के डीएम ने पुराने बेला बाजार के पास मंदिर से सटे बने दो मकानों के जांच के दिए आदेश

महोबा जनपद के पनवाड़ी कस्बे में डीएम एसपी ने हटवाया अतिक्रमण आपको बता दें की कस्बे की बस स्टैंड तिगेला व चौबे मार्केट में डीएम और एसपी ने अतिक्रमण हटवाया दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे सामान को लेकर डीएम मनोज कुमार ने आदेश दिए की कोई भी दुकानदार अपनी दुकान तक ही सामान रखेगा कोई सड़क पर सामान नहीं रखेगा जिसको लेकर डीएम और एसपी ने अतिक्रमण को लेकर पनवाड़ी कस्बे में चौबे मार्केट में सड़क पर अतिक्रमण को लेकर प्रभारी निरीक्षक को सख्त निर्देश दिए और अतिक्रमण हटवाने के लिए कहा इसी दौरान कस्बे के कई दुकानदारों के यहां पॉलीथिन पाई गई जिसको लेकर डीएम और एसपी ने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि दोबारा कोई दुकानदार पॉलिथीन पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और दुकानों के बाहर मची गंदगी को लेकर ही डीएम ने दुकानदारों से कहा कि दुकान के बाहर साफ सफाई रखें और किसी भी प्रकार की गंदगी ना फैलाएं इसी दौरान कस्बे की पुराने बेला बाजार के पास थाने की बाउंड्री मैं वने दो मकानों को लेकर डीएम मनोज कुमार ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि इन मकानों के कागज मंगाए जाएं अगर यह मकान अवैध पाए जाते हैं तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए वही पुरानी बेला बाजार मैं जमीन पर रखें ट्रांसफॉर्मा को लेकर भी डीएम ने आदेश दीया की इसको सुरक्षित किया जाए जिससे कोई भी अनहोनी घटना न घट सके और चौबे में सड़क पर लगी दुकानों को लेकर एसपी सुधा सिंह ने कहा की सभी दुकानदार जो सड़क पर दुकान लगाए हुए हैं वह टीन सेट के अंदर दुकान लगाएं अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जिसको लेकर उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया वही इस अतिक्रमण की मुहिम मैं सीओ कुलपहाड़ एसडीएम तहसीलदार कुलपहाड़ साथ में रहे | महोबा से संवदाता प्रवीण कुमार की न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *