news

महोबा की ट्रैफिक पुलिस होगी हाईटेक, मौके पर ही होगा ई – चालानों का निस्तारण, जाने कैसे

महोबा की ट्रैफिक पुलिस होगी हाईटेक, मौके पर ही होगा ई – चालानों का निस्तारण, जाने कैसे

आज दिनांक 27.06.2022 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर जनपद में यातायात व्यवस्था को पीओएस (POS) मतलब पॉइंट ऑफ सेल नामक डिवाइस का उपयोग करके यातायात व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाया जाएगा, इसके लिये पुलिस लाइन सभागार में जनपद के थानों के अधिकारियों/कर्मचारियों को पी ओ एस डिवाइस के उपयोग के संबंध में ट्रेनर श्री राहुल शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, साथ ही यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पीड रडार गन एवं ब्रेथ एनालाइजर को प्रयोग करने के संबंध में भी व्यवहारिक रुप से प्रशिक्षित किया गया ।
इस कार्यशाला में जनपद के विभिन्न थानों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ यातायात निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार सिंह यातायात उपनिरीक्षक श्री नरेंद्र सिंह एवं सुरेंद्र सचान तथा यातायात पुलिस कर्मी अजय सिंह अजय कुमार ज्ञान सिंह ज्ञान सिंह कमल सिंह व अमित नागर ने भी प्रतिभाग किया कार्यशाला में जनपद के पुलिस कर्मियों को यातायात ई – चालान के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
ध्यातव्य है कि पूर्व में ई-चालान केवल कंट्रोल रूम से ही बनाए जाते थे, लेकिन अब प्रमुख स्थानों पर पुलिसकर्मी खड़े रहकर ई-चलान बना पायेंगे, इसे लेकर पीओएस नामक डिवाइस का उपयोग शुरू किया जा रहा है. जिसके लिये पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि इस डिवाइस के जरिए अपराध और यातायात को कंट्रोल करने में यह डिवाइस नींव का पत्थर साबित होगा, इस डिवाइस के जरिए यातायात कानून और नियमों का उल्लंघन करने वाले को ऑनलाइन भुगतान करना पड़ेगा, इसके अलावा यातायात नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाले आदतन लोगों का रिकॉर्ड भी मशीन में दर्ज हो जाएगा, इससे आरोपी का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *