JEE – NEET परीक्षा 2020 : ममता बनर्जी बोली, परीक्षा को टालने के लिए किया जाए सुप्रीम कोर्ट का रूख
JEE और NEET परीक्षा 2020 को लेकर इनदिनों घमासान मचा हुआ है. विपक्षी दल लगातार कोरोना वायरस के मद्देनजर इस परीक्षा को तब तक टालने की मांग कर रहे है जब तक कोरोना समाप्त नहीं हो जाता या स्टूडेंट्स के परीक्षा में बेठन की स्थिती नहीं बन जाती. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की जिसमें जीएसटी और JEE और NEET परीक्षा को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की की सीएम ममता बनर्जी ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होने एक बार फिर JEE और NEET परीक्षा 2020 को टालने की अपनी बात को दोहराया. साथ ही ममता बनर्जी ने नीट और जेईई परीक्षा को टालने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की वकालत की है.
ये भी पढ़े : दोपहर की ताजा खबरें. Mid Day News 26th August 2020
बैठक के दौरान टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सभी राज्य सरकारों से अनुरोध किया कि जेईई और नीट परीक्षा को कोरोना के मद्देनजर फिलहाल टालने के लिए एक साथ मिलकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जाए और परीक्षा को तब तक के लिए स्थगित करवाया जाए जब तक स्थिति छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति न दे. आपको बता दे इस परीक्षा में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, महराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल ने भाग लिया और राज्यों के बकाया जीएसटी और JEE और NEET परीक्षा 2020 को लेकर अपनी राय रखी.