देशविदेश

दोपहर की फटाफट खबरें Midday news | Mobile News. 24 | 11th January 2021

1- कोरोना वक्सीनशन को लेकर मंत्रियों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे मंथन , अंतिम दौर पर पहुंच गई है टीकाकरण की तयारी।

 2 – दुनिया के सबसे लंबे हवाई मार्ग उत्तरी ध्रुव (नॉर्थ पोल) पर उड़ान भरने का महिलाओं ने रचा इतिहास , बिना किसी पुरुष के पूरी की सफल लैंडिंग

 3 –  कृषि कानूनों और किसानों के प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई , सरकार और किसानो की लगातार विफल हुई बैठक के बाद  दयार की गई थी कई याचिका।

 4 – कृषि कानून के मसले पर करनाल में हुए बवाल के बाद पुलिस ने लिया एक्शन ,71 पर FIR दर्ज

 5 –  देश में कोरोना वायरस मामलों की सक्रियता में आई कमी , पिछले 24 घंटों में सामने आए सिर्फ 16,311 मामले

6 – भोपाल और इंदौर में हवा में सबसे ज्यादा नमी होने से छाया रहा कोहरा , भोपाल में रात का न्यूनतम तापमान 17.5 हुआ रिकॉर्ड

7 – करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम हुआ बवाल ,भारतीय किसान यूनियन ने ली मामले की जिम्मेदारी

8 – दिल्ली में भी सामने आए बर्ड फ्लू के मामले , वायरस की चपेट में आने वाला बना आठवा राज्य , दिल्ली सरकार ने जारी की गुइडलाइन्स

9 – भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत कृषि कानून को लेकर असफत बैठक के लिए सरकार  निशाना , कहा – केंद्र सरकार चाय पिलाकर लौटा देती है किसानों को। 

 10 –  बिहार के राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा  के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी ने बीजेपी पर साधा निशाना , बोले- NDA में नीतीश के खिलाफ हो रही है साजिश

 10 –  बिहार के राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा  के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी ने बीजेपी पर साधा निशाना , बोले- NDA में नीतीश के खिलाफ हो रही है साजिश

 11 –  तीसरी बार कोरोना टीके का पूर्ण अभ्यास करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश,  सिविल अस्पताल में ड्राई रन का निरीक्षण करने पहुंचे  सीएम योगी

 12 – मथुरा में श्रीकृष्ण के जन्मस्थान मामले की आज मथुरा कोर्ट में होगी सुनवाई ,शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी की ओर से दाखिल आपत्ति का भी  होगा निस्तारण

 13 – दिल्ली के तापमान में फिर आई गिरावट , अब  दिन में  सताएगी सर्दी।  249 दर्ज किया गया है शहर का एक्यूआई

 14 – ससेक्स के ड्यूक और डचेस प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल ने सोशल मीडिया को अलविदा कहने का किया एलान, अमेरिकी में अपनी भूमिकाओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया है ये फैसला। 

 15 – पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की तबीयत बिगड़ी , छाती में दर्द होने की शिकायत के बाद कराची के जियाउद्दीन अस्पताल में किया गया शिफ्ट

 16 –  नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी ,इनरोलमेंट नंबर की मदद से आधारित वेबसाइट डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड।

 17  – ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर ICC ने ठोका जुर्माना , खेल के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिए उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत किया गया है जुर्माना

 18  – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरे टेस्ट के 5वें दिन का खेल जारी , ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को दिया है 407 रन का टारगेट।

 19 – बिग बॉस कंटेस्टेंट राखी सावंत के भाई राकेश ने किया बड़ा खुलासा , कुछ ही  दिन में होने वाली है उनकी माँ जाया के पेट के कैंसर की सर्जरी।

 20 – रजनीकांत के राजनीति से हटने पर कमल हासन ने जताया दुःख , कहा – ” उनके फैंस  की तरह  मै भी निराष हूँ , पर अन्ना का  स्वस्थ मेरे लिए ज़ादा ज़रूरी “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *