Mission 2024 India: सीट बंटवारे पर तेजी, भोपाल में रैली के साथ चुनावी तैयारी तेज करेगा I.N.D.I.A गठबंधन
INDRA गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक दिल्ली में NCP अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर हुई।
इस बैठक में सीटों का बंटवारा किया गया था। NIDA गठबंधन की पहली रैली को भी मंजूरी मिली। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने INDIA गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक की जानकारी दी। अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में विपक्षी गठबंधन की पहली रैली होगी। विपक्षी दलों के गठबंधन आइएनडीआइए ने 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने के अपने संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए सीटों के बंटवारे पर बातचीत की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की घोषणा की है। सीट बंटवारे की चर्चा पर कदम बढ़ाने पर सहमत होने के साथ ही आइएनडीआइए दलों ने अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल से संयुक्त रैलियों और राजनीतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू करने का एलान किया है।
भोपाल में होगी I.N.D.I.A गठबंधन की पहली रैली
I.N.D.I.A गठबंधन की समन्वय समिति की पहली बैठक के बारे में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विपक्षी गठबंधन की पहली रैली अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में होगी। उन्होंने कहा कि समन्वय समिति ने सीटों के बंटवारे की प्रक्रिया को शुरू करने का निर्णय लिया है। समन्वय समिति में शामिल विपक्षी गठबंधन के नेता इस पर बातचीत करेंगे और जल्द इसका फैसला किया जाएगा।
केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद विपक्षी दलों की ओर से संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि मुंबई बैठक में बनी सहमति के अनुरूप तय हुआ है कि आइएनडीआइए की पहली रैली अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में होगी। इस रैली में महंगाई, बेरोजगारी और मोदी सरकार के भ्रष्टाचार के मामलों को विपक्षी दल जनता के बीच उठाएंगे।
विपक्ष के लिए अहम है मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और जिन पांच राज्यों में साल के आखिर में चुनाव होने हैं उनमें केवल यही सूबा है जहां भाजपा की सरकार है। इसलिए भाजपा के खिलाफ चुनावी बिगुल फूंकने के लिहाज से मध्यप्रदेश से आइएनडीआइए की रैलियों की श्रृंखला शुरू करने पर मुंबई में बनी सैद्धांतिक सहमति के अनुरूप समन्व्य समिति ने अंतिम मुहर लगा दी। भोपाल के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में भी रैलियां होंगी। लोकसभा सीटों का तालमेल विपक्षी पार्टियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है और इसीलिए समन्वय समिति में तय हुआ कि बातचीत की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। वेणुगोपाल ने कहा कि सभी घटक दल जल्द आपसी चर्चा कर सीटों के बारे में फैसला करेंगे। सीट बंटवारे की बातचीत के दौरान भाजपा को हराने के बड़े लक्ष्य के लिए पार्टियों के बीच आपसी लचीलापन दिखाने की बात हुई।