देशविदेश

दिन भर की बड़ी खबर Mobile news 24 , 23rd December 2020

1 – सिर्फ 7 महीने चली इज़राइल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार , 2 साल में अब होगा चौथा चुनाव होगा |

2 – नए कोरोना वायरस वैरियंट को लेकर रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने दिया चौंकाने वाला बयान , कहा जर्मनी में भी  हो सकते हैं नए कोरोना वायरस वैरियंट के मरीज। 

3 – कोरोना के नए टाइप को लेकर AIMs ने किया खुलासा , कहा- न ब्रिटेन का वायरस यहां आया, न ही यहां का वायरस बदला |

4 – ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड को भारत में जल्द मिल सकती है मंज़ूरी, नए साल की शुरुआत में है फैसले की उम्मीद।

5 –  किसान संगठनों ने प्रदर्शऩ तेज करने का किया एलान, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार की घेरेबंदी की तैयारी शुरू

6 – उत्तर प्रदेश के नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास फर्नीचर मार्केट में लगी भीषड़ आग , आग लगने के कारण बड़ी संख्या में फर्नीचर जलकर खाक |

7 – किसान दिवस के मौके पर गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने यज्ञ करके मांगी सरकार के सद्बुद्धि की दुआ , यहाँ पिछले 20 दिनों से सड़क बंद कर धरने पर बैठे हैं किसान।

8 – पश्चिम बंगाल में राजनीतिक लड़ाई एक बार फिर हुई हिंसात्मक, पूर्वी मिदनापुर में भिड़े TMC के समर्थक और शुभेंदु अधिकारी

9 – MP बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी के चलते 10वीं, 12वीं के 3 लाख स्टूडेंट्स नहीं भर पाए एग्जाम फॉर्म , अब देनी पड़  सकती है 10 गुना लेट फीस।

10 – महान स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने DDCA की सदस्यता छोड़ी ,फिरोजशाह कोटला मैदान पर डीडीसीए के दिवंगत अध्यक्ष अरुण जेटली की प्रतिमा लगाने के फैसले से खफा थे बेदी|

11 – केरल में 24 घंटे में आए 6 हजार कोरोना केस,  महाराष्ट्र से लगभग दोगुने हुए करेला के केस |

12 – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पीएम नरेंद्र मोदी किसानों से फिर करेंगे संवाद , घर-घर जाकर कृषि कानून के बारे में बताएगी BJP |

13 -चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ की एक दिवसीय यात्रा पर लेह पहुंचे भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ,अग्रिम मोर्चों का लिया जायजा |

14 – बिहार पुलिस के एक सिपाही को एक महिला पुलिसकर्मी के साथ बलात्कार के आरोप में किया गया गिरफ्तार ,पति की शिकायत के बाद हुई आरोपी की गिरफ़्तारी।

15 – रिपब्लिक टीवी पर UK ने लगाया 20 लाख का जुरमाना , प्रसारण मानदंडों के उल्लंघन का है आरोप |

16  – आईपीएल में शामिल हो सकती हैं 2 नई टीम ,इस मामले पर कल होगी BCCI की सालाना बैठक |

17 – जय शाह बन सकते हैं ICC में बोर्ड के रिप्रेजेंटेटिव ,ICC में भारत के नए प्रतिनिधि और 3 नए सिलेक्टर्स के चयन पर भी हो सकता है फैसला ।

18 – कंगना रनोट के मणिकर्णिका फिल्म्स डिमॉलिशन पर बीएमसी से माँगा गया जवाब, महाराष्ट्र मानवाधिकार आयोग ने BMC कमिश्नर को भेजा समन |

19 – अमेरिका के न्यूजर्सी स्टेट ने बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र को दिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, ये अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय बने धर्मेंद्र |

20 –  इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कैंसर की एक रिपोर्ट के मुताबिक रात में देर से भोजन करने वाले लोगों में बढ़ सकता है कैंसर का खतरा  ,   ब्रेस्ट और प्रोस्टेट कैंसर की हो सकती है बीमारी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *