news

360 Advertising Production में Mohit Arora की टीम मिस्टर एंड मिस नेक्सस इंडिया यूनिवर्स ने दिखाया जलवा mobile news24

360 Advertising Production में Mohit Arora की टीम मिस्टर एंड मिस नेक्सस इंडिया यूनिवर्स ने दिखाया जलवा

 

नई दिल्ली| 360 एडवरटाइजिंग प्रोडक्शन के मालिक मोहित अरोड़ा ने अपनी टीम के साथ फैशन शो के ऑडिशन पूरे भारत में कार से ट्रेवल करके लिए और देश के कस्बो और गाँव में उन्हें प्रतिशाली युवा-युविताओ का चयन किया| जिनके पास टैलेंट तो था लेकिन उनके पास कोई मंच नही था ऐसे प्रतिशाली कैंडिडेट्स को मंच प्रदान किया| 360 एडवरटाइजिंग प्रोडक्शन जो की 2013 से उच्च गुणवत्ता वाले फैशन शो का आयोजन कर रहे हैं| और अभी हाल-ही में MR AND MISS NEXUS INDIA UNIVERSE 2022 का आयोजन किया| जिसमे शादी-शुदा महिलाऐ और बच्चो ने भी भाग लिया जिसमे Mohit Arora ने 22 दिसम्बर 2022 को Urvashi Rautela के साथ इस शो का आयोजन किया जो 2 बार मिस. यूनिवर्स रह चुकी हैं और बॉलीवुड अभिनेत्री भी हैं| इस इवेंट को और भी उचाई या कामियाब बनाने के लिए स्पॉन्सर्स ने भी अच्छा योगदान दिया| फैशन शो और अवार्ड नाईट के प्रेसेंटिंग स्पॉन्सर्स कस्तूरी ज्वेल्लेर्स रहे, और पॉवरड बाय प्राइमस ग्रुप के मालिक राजन झांजी रहे, शो को स्पॉन्सर्ड किया हैं सत्मोला के मालिक अनिल मित्तल जी ने, आउटडोर होडिंग पार्टनर के रूप में ब्राइट आउटडोर होडिंग्स के मालिक डॉ. योगेश लखानी जी ने भी बेहद सपोर्ट किया, इस इवेंट को स्पान्सर के रूप में पिकजोन मोबाइल एप्लीकेशन के मालिक सरदार गुरमुख सिंह जी द्वारा किया गया, गिफ्टिंग पार्टनर रोज़ा हर्बल के मालिक सरदार दीपेंद्र सिंह जी रहे, कंधे के साथ कन्धा मिलाकर S9 एंटरटेनमेंट के मालिक श्रीपाल बंसाली जी ने भी बेहतर सपोर्ट किया, एजुकेशन पार्टनर IFDA इंस्टिट्यूट के मालिक श्री जितेन्द्र सिंह जी रहे, फिटनेस एंड ट्रेवल पार्टनर के रूप में स्पोंसरड करने वाली कंपनी रोड मास्टर और स्काई मास्टर के मालिक ज्ञान सिंह जी रहे, इवेंट में मजबूत पिल्लर बनकर हमेशा साथ देने वाले सरदार सनी सिंह (90 भाई) हर बार ज्यादा से ज्यादा सहयोग करते रहते हैं, हर बार अपनी सपोर्ट से इवेंट को और भी मजबूत बनाने का काम श्री अनिल बख्शी जी का रहता है जोकि इवेंट में पार्टनर के रूप में भी काम करते है , इस इवेंट को और भी खुबसूरत बनाने का समझे तो मॉडल्स को अपने टैलेंट से और भी सुंदर बनाने का काम एक मेकअप आर्टिस्ट का रहता हैं तो इस इवेंट में भी सीमा सयाल मेकअप अकैडमी और ललित जी के साथ-साथ सना खान मेकओवर टीम ने साथ दिया, इस इवेंट को मीडिया पार्टनर के रूप में कवर किया AIN न्यूज़ और न्यूज़ सिटिज़ राज कुंद्रा की ओर से किया गया|
और इस शो को एक खुबसूरत याद बनाकर कैमरे में कैद करने वाले फोटोग्राफर्स की टीम को 360 advertising production दिल से सम्मानित करता हैं, फोटोग्राफर्स की टीम के नाम मनीष वाल्मीकि फोटोग्राफी, ज़ेवियर फोटोग्राफी, निलादरी दास फोटोग्राफी , करन फोटोग्राफी टीम के साथ रहे|

NEXUS UNIVERSE FASHION WEEK के सातवे एडिशन के ऑफिसियल फैशन डिज़ाइनर संजीव सिंह , पूजा जैसवाल और नाज़िम अली ख़ान के साथ 15 से ज्यादा फैशन डिज़ाइनरो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया| इस शो मैं उर्वशी रौतेला को अपनी खूबसुरत डिज़ाइनर ड्रेस नाज़िम अली ख़ान ने दी और उर्वशी के साथ स्टेज पर वाक किया,

MR AND MISS NEXUS INDIA UNIVERSE 2022 के विजेताओं को हम बधाई देते हैं और आशा करते है की वो अपना नाम व अपने माँ-बाप का नाम और 360 प्रोडक्शन का नाम और भारत का नाम इस पूरी दुनिया में रोशन करे, इस फैशन शो के विजेताओ को सम्मान देते हुए उनके नाम हैं किड्स केटेगरी की विनर्स बनी प्रतिमा बिहानी जो की वेस्ट बेंगोल से हैं, मिस्टर केटेगरी के विनर बने नासिक के रहने वाले साजिद अज़ीज़, 1st रनर उप बने अहमदाबाद के नया भूपत और दूसरा स्थान हासिल किया गुवाहाटी के अनिल गुरुंग ने, मिस केटेगरी की विजेता बनी और ताज अपने नाम किया दिल्ली की रहने वाली श्रेया बिष्ट ने जो की एक एयर होस्टेस भी हैं, प्रतियोगिता इतनी मुश्किल थी की जजों को पहले स्थान में 2 मॉडल्स को रखना पाडा जिनका नाम अभिजाल कुंडला जो की रांची की रहने वाली हैं और कोमल गुप्ता जो की दिल्ली की रहने वाली हैं, वहीँ दूसरा स्थान हासिल किया मेरठ की दबंग लडकी जीविका ठाकुर जो अपने नाम और काम से जानी जाति हैं और अच्छी गायिका भी हैं, मिसेज केटेगरी के विनर का खिताब हासिल किया हैं जयपुर की रहने वाली सोनी पांचाल ने, कोलकाता में रहने वाली परोमिता रोय ने 1st रनरउप का ताज अपने सर किया, और वही देहरादून में रहने वाली पूजा थापा ने 2nd रनरउप का खिताब हासिल किया| अंत में 360 एडवरटाइजिंग प्रोडक्शन के मालिक श्री मोहित अरोड़ा का ऐसा मन्ना हैं और ऐसा लक्ष्य हैं के उभरते हुए टैलेंट को अच्छे से तैयार करके हिंदी और पंजाबी गानों में, फैशन इन्डस्टरी में, प्रिंट एडवरटाइजिंग में और फिल्मो में उच्च से उच्च स्थान दिलवाना, वही दूसरी ओर मीडिया कांफ्रेंस को खत्म करते हुए 360 प्रोडक्शन का अगला शो 12 मार्च 2023 को बॉलीवुड के बड़े सितारे के साथ एलान किया गया, शो का आठवा सीजन NEXUS UNIVERSE FASHION WEEK नई दिल्ली में होगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *