आज सुबह की ताज़ा खबरें Morning news , Mobile news 24 , 11th January 2021

1  कोरोना वैक्सीन को लेकर आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग वार्ता करेंगे पीएम मोदी, टीकाकरण अभियान सहित कई मुद्दे पर होगी बात

2  दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ने वाले पैसेंजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. क्यूंकि पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए आज से अहमदाबाद सहित 8 नए विमानों की सीधी उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है।

3 एलटी समायोजित पदोन्नत शिक्षकों द्वारा चयन प्रोन्नत वेतनमान का लाभ नहीं मिलने पर आज  विरोध प्रदर्शन  कर शिक्षा निदेशालय का घेराव किया जायेगा आपको बता दें की  11 वर्षों के पश्चात भी एलटी समायोजित पदोन्नत शिक्षकों को चयन प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत नहीं किया गया है

4 देश में जारी कोरोना संकट के बीच बीते 9 महीने से बंद पड़े स्कूल अब धीरे-धीरे खुलने शुरू हो गए हैं वही आज से गुजरात में भी 10वीं और 12वीं के स्कूल खोले जाएंगे

5 निजी कंपनियों की कथित संलिप्तता वाले मामले के सम्बन्ध में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी आज होंगे ed अदालत के समक्ष पेश

6 प्रवर्तन निदेशालय ने 4,300 करोड़ रुपये के पीएमसी बैंक धन शोधन मामले में शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को आज फिर से  फिर से पूछताछ के लिए तलब किया है।

7 आज होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में की सुनवाई, दावा है कि ईदगाह मस्जिद श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर बनी है

8 अन्‍तरराष्‍ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह द्वारा अमेठी की सांसद स्‍मृति ईरानी समेत दो अन्‍य लोगों के खिलाफ दायर अर्जी पर , उप के सुलतानपुर जिले की एक अदालत आज सुनाएगी अपना फैसला

9 कोहरे की वजह से कुछ ट्रेनों का संचालन 31 जनवरी तक निरस्त होने के बीच, रेल यात्रियों के लिए आयी अच्छी खबर टाटानगर से जम्मू तवी के बीच चलने वाली मुरी एक्सप्रेस का संचालन आज से फिर होगा शरू

10 सरकारी विभागों में डाटा इंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर 159 पदों के लिए कलकता उच्च न्यायालय द्वारा भर्ती विज्ञापन जारी 11 जनवरी यानि आज से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

 11 किसान महापंचायत’ स्थल पर हुए मामले की सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की निंदा, कहा- घटना के पीछे है कांग्रेस और कम्युनिस्टों का हाथ

12 बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद ने बीएमसी द्वारा नोटिस भेजे जाने को को बॉम्बे हाई कोर्ट में दी चुनौती, बता दें की मुंबई के जुहू में अपने परिसर में कथित तौर पर अवैध निर्माण को लेकर बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद के खिलाफ बीएमसी ने पुलिस में दर्ज करवाई थी शिकायत ।

13 पाकिस्तान में हिंदू टीचर का जबरन धर्म परिवर्तन का मामला आया सामने , आरोपी के खिलाफ दर्ज है  117 मामले लेकिन नहीं होती कार्रवाई

14 अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता से हटाने के लिए कर सकते है 25वें संशोधन के इस्तेमाल, बता दें की राष्ट्रपति को पद से हटाए जाने के लिए उपराष्ट्रपति और बहुमत वाले कैबिनेट को अधिकार प्राप्त है

15 कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येडियुरप्‍पा ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर की  मुलाकात, एक साल से लटका है कैबिनेट विस्‍तार, अमित शाह से मिलने के बाद येडियुरप्‍पा बोले- जल्द  होगा फेरबदल

16 हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा वयानकहा- हरियाणा में गरीबों को मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्‍सीन, लोग सब्सिडी देने में हमारा करें सहयोग

17 गठबंधन में फूट के कयासों का JDU नेता राजीव रंजन सिंह ने क्या खंडन, बोले- हमारी पार्टी पूरी मजबूती से NDA के साथ

18 गाज़ीपुर मंडी बंद होते ही महंगा हो गया चिकन, 80  से 100  रुपए किलो बिक रहा है चिकन

19  बर्ड फ्लू की जांच के लिए पंजाब सरकार ने RDDL में कोरोना टेस्ट पर लगाई अस्थायी रोक, बता दें की जिन अन्य 7  राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, उनमें उत्तर प्रदेश पंजाब केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात शामिल हैं.

20  NDRF को संयुक्त राष्ट्र से अंतरराष्ट्रीय आपदा बचाव बल के तौर पर जल्द मिलेगी मान्यता,  वैश्विक मानकों के अनुरूप होने की मान्यता मिलने की उम्मीद है

21 सिडनी टेस्ट के चौथे दिन खेल खत्म होने तक भारतीय टीम  ने दो विकेट खोकर बनाये 98 रन, आखिरी दिन जीत के लिए चाहिए 309 रन

22 बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development authority) ने पांच सार्वजनिक पार्कों को बंद करने का दिया है आदेश

23 उत्तर प्रदेश के प्रभारी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह  ने यूपी में ओवैसी की एंट्री पर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा की ओवैसी और छोटे दलों के एक होने से भाजपा को यूपी में नहीं होगा नुकसान

24 राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले के शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों (Farmers) द्वारा नेशनल हाईवे 48 को जाम किए जाने के विरोध में, राजस्थान के 35 गांवों के ग्रामीणों की महापंचायत हुई शुरू हाईवे को खाली करने की मांग हुई तेज

25 पंजाब पुलिस ने मुख्तार अंसारी को यूपी भेजने से किया इनकार, कहा- SC में दाखिल कर देंगे जवाब

26 यूपी के महोबा से प्रवीण कुमार की रिपोर्ट जनपद महोबा के  जैतपुर बेलाताल ब्लॉक के ग्राम खमा में 10 महीने बाद उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन जिसमें 15 ग्रामों से पधारे रोगियों मरीजों का उपचार हुआ।

27  एमपी के बीना से संजय भर्ती की रिपोर्ट बीना एनसीएल  परियोजना में निजी कंपनी बीजीआर/डेको में रोजगार की मांग को लेकर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष  विस्थापितों का धरना प्रदर्शन जारी।

28  रामपुर से शानू खान की रिपोर्ट बदायू मंदिर परिसर महिला मामले को लेकर रामपुर में आम आदमी पार्टी ने  एस डीएम के जरिये सूबे के  राज्यपाल  को इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा।

29  चित्तोरगढ से एसपी सुखवाल की रिपोर्ट चित्तौड़गढ़  जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि बजरी माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे  अभियान के दौरान बजरी से भरे 4 ट्रेलर,1डम्पर सहित 3 चालक डिटेन किया।

  1. यूपी के महोबा से प्रवीण कुमार की रिपोर्ट महोबा जनपद के तहसील कुलपहाड़ के अन्तर्गत ग्राम परापाॅतर के कालका माता स्टेडियम में सुगिरा और टिगिंरा के बीच फाइनल मैच खेला गया। सुगिरा ने टिगिंरा को 74 रन से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: