देशविदेश

आज की ताज़ा खबर , Morning News | Today’s breaking news | 22nd December 2020

  1. प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित, पीएम मोदीवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस आयोजन के दौरान एक डाक टिकट भी करेंगे जारी.
  • आज सेशुरू हो रहा है’इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल’, पीएम नरेंन्द्र वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये करेंगे संबोधित.
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आजआगामी बोर्ड परीक्षाओं पर चर्चा करने के लिए आज शिक्षकों के साथ करेंगे बातचीत, बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को लेकर हो सकती है घोषणाएं.
  •  ब्रिटने में कोरोना के नए टाइप को देखते हुए भारत में आज रात 11 बजकर 59 मिनट से ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक लगने जा रही है रोक,नागरिक उड्डयन मंत्रालय नेजारी किए आदेश.
  • बिहार केबिनेट की मीटिंग आज,सात निश्चय पार्ट 2 के कई प्रस्तावों पर मुहर लगने के हैं आसार.
  • आज से गुवाहाटी में शुरू होगी भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा सहयोग वार्ता , आपको  बता दे कि चार दशकों में ऐसा पहली बार होगा जब ये छमाही सम्मेलन दिल्ली से बाहर आयोजित किया जा हैं.
  • चीन के साथ जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुच के साथ की ऑनलाइन वार्ता, दोनों देशों के बीच रक्षा-ऊर्जा समेत सात समझौतों पर हुए दस्तखत.
  • ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन से ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथी के तौर पर आने पर मंडराए संशय के बादल, हालांकि अभी तक दोनों देशों की सरकारों में से किसी की भी तरफ से इस पर नहीं आया हैं कोई बयान.  
  • मानव विकास सूचकांक’में पिछड़ा भारत, मानव विकास सूचकांक में भारत 189 देशों में 131वें स्थान पर.
  1. ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्ज़-2021’का हिस्सा होंगे गतका समेत देश के चार विरासती खेल, खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने किया एलान.
  1. भारत-जापान संवाद सम्‍मेलन में बोलेPM मोदी, कहा – ‘वैश्विक विकास पर चर्चा चुनिंदा देशों के बीच संभव नहीं.
  2. अपनी पत्नी सुजाता मंडल को तलाक देंगे भाजपा सांसद सौमित्र खान,  कहा- तृणमूल ने मेरा प्यार छीन लिया  और  सुजाता ने उनका साथ दिया, ऐसे में तलाक ही सबसे बड़ा और अच्छा फैसला है. आपको बत दे कि बिशुनपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गई हैं.
  1. गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे वरिष्ट कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा ने दुनिया को कहा अलविदा, सियासी हस्तियों ने जताई शोक संवेदना.
  1. गृहमंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे के बाद उग्र हुईं सीएम ममता बनर्जी,कहा – केंद्र सरकार जनता को कर रही है भ्रमित.
  1. टीएमसी का साथ छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी का पश्चिम बंगाल विधानसभा स्पीकर ने स्वीकारा इस्तीफा, पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत हुई तेज.
  1. अंतरिक्ष में बृहस्पति और शनि के महामिलन की तस्वीरों से पटा इंटरनेट, करीब 800 साल बाद देखने को मिला ऐसा नजारा.
  1. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने देश में तेंदुओं की संख्या को लेकर दी जानकारी, कहा-  भारत में तेंदुए की आबादी बढ़कर 12,852 हुई.
  1. हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर अधिसूचना हुई जारी,तीन चरणों में होगा मतदान.
  1. किसान आंदोलन के बीच बोले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर, कहा –MSPपर आंच आने से पहले छोड़ दूंगा राजनीति.
  • आम आदमी पार्टी ने अपनेMLAराघव चड्ढा को दी बड़ी जिम्‍मेदारी, सीएम केजरीवाल ने बनाया पंजाब का सह-प्रभारी.
  • मध्यप्रदेश विधानसभा मेंनेता प्रतिपक्ष के लिए कांग्रेस में शुरू हुआ घमासान, बुंदेलखंड के नेताओं ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी.
  • छत्तीसगढ़ के 9वीं पास लड़के सैय्यद सैफ ने खुद के लिए डिजाइन की बाइक,कबाड़ से लगाया जुगाड़ और अब हर और हो रही हैं तारीफ.
  • यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पश्चिम बंगाल विधानसबा चुनाव को लेकर दिया बयान कहा –  पश्चिम बंगाल में होगी भाजपा की बड़ी जीत.
  • RJDनेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव में हार पर किया विचार विमर्श, कहा –  RJD सुप्रीमो  लालू प्रसाद यादव  की गैर-मौजूदगी के चलते परिणाम पर पड़ा फर्क और पार्टी पिछले चुनाव की तुलना में पिछड़ गई.
  • उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बोले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू,कहा – किसान विरोधी सरकार है भाजपा.
  • हरियाणा के अंबाला,पंचकूला व सोनीपत में मेयर पद के लिए 37 उम्मीदवार मैदान में, 27 दिसंबर को होना हैं मतदान.
  • कृषि कानूनों के खिलाफ यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में किया प्रदर्शन, कहा – मोदी सरकार जल्द से जल्द वापस ले तीन कृषि कानून.
  • हिमाचल प्रदेश के सोलन से हमारे संवादाता महेंद्र वर्मा की रिपोर्ट –  सोलन में ताश के शौकिनों से पुलिस ने बरामद किए 63,800 रूपये, आगे की जांच में जुटी पुलिस.
  • यूपी के सुलतानपुर से हमारे संवादाता दिलीप कुमार मिश्रा की रिपोर्ट – विकाश खण्ड कूरेभार कस्बे में संचालित जूनियार हाइ स्कूल के प्रथम तल पर अयोध्या आई हॉस्पिटल द्वारा एक दिवसीय निशुल्कनेत्र परिक्षण का किया गया आयोजन, सैकड़ो मरीजों का हुआ निशुल्क इलाज.  
  • यूपी के आगरा से हमारे संवादाता की रिपोर्ट – अपनी अपकमिंग मूवी की शूटिंग करने ताजमहल पहुंचे अभिनेता अक्षय कुमार और एक्ट्रेस सारा अली खान की झलक पाने को पर्यटकों की लगी भीड़,कोविड गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *