newsशिक्षा

MP Board 10th, 12th Result 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड मैट्रिक और इंटर रिजल्ट की तारीख और टाइम से जुड़ी हर डिटेल जानें यहां

MP Board 10th, 12th Result 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड से दसवीं और बारहवीं परीक्षार्थियों के दिलो-दिमाग में बस अब एक ही सवाल चल रहा है। आखिर उनके परिणामों की घोषणा कब की जाएगी। फिलहाल, मध्य प्रदेश बोर्ड ने रिजल्ट डेट को लेकर चुप्पी साध रखी है। फिलहाल, इस संबंध में मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेंकेडरी एजुकेशन (Madhya Pradesh Board of Secondary Education, MPBSE) की ओर से कोई सूचना नहीं रिलीज की गई है। लेकिन फिलहाल बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम प्रकाशित करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल्स से प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। पोर्टलों द्वारा प्रस्ताव भेजने की अंतिम तिथि आज, 11 मई, 2023 है। अब ऐसे में अगर आज तक पोर्टल्स से रिजल्ट जारी करने के लिए प्रस्ताव मांग लिए जाएंगे तो संभव है कि अगले सप्ताह की शुरुआत में यानी कि 15 मई, 2023 तक नतीजे जारी कर दिए जाएं।

हालांकि, इस संबंध में बोर्ड की ओर से कोई सूचना रिलीज नहीं की गई है। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट की डेट के लिए एमपी बोर्ड की ओर से जारी होने वाली नोटिफिकेशन का इंतजार करें। यह सूचना भी आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर रिलीज किया जाएगा। इसलिए स्टूडेंट्स को इसी पोर्टल पर विजिट करते रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *