राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन और मुकादमों के आधार पर निष्पादन किया जायेगा
ज्ञातत्व है कि दिनांक 13.05.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय सहरसा मंे पूर्वाहन 10.30 बजे से होना निश्चित है। इसके सफल आयोजन के लिए चैदह न्याययिक बैंच का गठन किया गया है,जिसमें अधिक से अधिक वादों का निष्पादन किया जा सके। राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों के बीच व्यवहार न्यायलय में लंबित मुकादमों के आधार पर निष्पादन किया जायेगा। पक्षकारों के बीच व्यवहार न्यायलय में लंबित मुकादमों के प्रिलिटिगेशन संबंधी वाद,आपराधिक वाद,शमनीय वाद,एनआई एक्ट से संबंधित वाद,बैंक ऋण वसूली वाद,मोटर दुर्धटनावाद,न्यायाधिकरण वाद,वैवाहिक विवाद (तलाकवाद छोडकर) श्रम विवाद,भूमि अधिग्रहण के मामले,नीलामी पत्रवाद,बिजली बिल सुधार से संबंधित विवाद माप-तौल अधिनियम के मामले,खनन संबंधी मामले,वन अधिनियम से संबंधि तमामले,भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से संबंधित मामले,गा्रम कचहरी से संबंधित सुलहनीय मामले,सेवा (वेतन भत्ता सेवानिवृत लाभ से संबंधित) वाद अन्य दिवानी वाद अन्य सुलहनीय मामले से संबंधित विवादों का निपटारा समझौता के आधार पर पक्षकारों के आपसी सहमति से निःशुल्क किया जायेगा।