newsव्यापार

नई Truke Buds A1 , कम कीमत में ANC जैसे फीचर्स, Amazon पर होगी सेल

Truke Buds A1 Price: सस्ते में ईयरबड्स खरीदना एक बड़ी चुनौती है

.कम बजट में आपको ऑप्शन तो ज्यादा मिलेंगे, लेकिन अच्छे फीचर्स वाले डिवाइसेस की कमी भी होती है. इस सेगमेंट में Truke Buds A1 लॉन्च हुआ है, जो बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है इसमें आपको ANC और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. भारतीय वियरेबल मार्केट में कंपटीशन हर दिन बढ़ता जा रहा है. 1000 रुपये से 1500 रुपये बजट वाले सेगमेंट में कंपटीशन काफी ज्यादा है.

भारतीय वियरेबल मार्केट में कंपटीशन हर दिन बढ़ता जा रहा है. 1000 रुपये से 1500 रुपये बजट वाले सेगमेंट में कंपटीशन काफी ज्यादा है. इस सेगमेंट में Truke ने अपना दमदार प्रोडक्ट पेश किया है. कंपनी ने Truke Buds A1 ईयरबड्स लॉन्च किए हैं, जो अफोर्डेबल प्राइस पर दमदार फीचर्स के साथ आता है.

कम बजट में दमदार फीचर्स मिलते हैं

नया Truke Buds A1 में यूजर्स को तीन EQ मोड्स मिलते हैं. यूजर्स डायनैमिक ऑडियो, बैस बूस्ट मोड

कितनी है कीमत?

ब्रांड की मानें तो इन ईयरबड्स में 48 घंटों की टोटल बैटरी लाइफ मिलती है. सिंगल चार्ज में इन बड्स को लगातार 10 घंटे यूज किया जा सकता है.
इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी ने Truke Buds A1 को 1499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. वैसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के तहत ये प्रोडक्ट 1299 रुपये में मिल रहा है. आप इसे Amazon से खरीद सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *