Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wordpress-seo domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Lockdown News | 14 April News | samachar | khabren | corona vaccine
newsदेश

Lockdown News| आज के मुख्य समाचार | 14 April News | samachar, khabren| corona vaccine

1 देश भर में लगातार बढ़ते कोरोना मामले को लेकर आज राज्यपालों के संग बैठक करेंगे पीएम मोदी और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायुडू

2 इंफोसिस आज से शुरू करेगी शेयर बायबैक की प्रक्रिया, इससे पहले, इन्फोसिस ने अगस्त 2019 में 8,260 करोड़ रुपये मूल्य के 11.05 करोड़ शेयर की पुनर्खरीद की थी।

3 महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाने पर आज हो सकता है फैसला, कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई कोविड टास्क फोर्स की डिजिटल बैठक में लॉकडाउन लगाने समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

4 कोंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पांचवें चरण के लिए आज करेंगे पश्चिम बंगाल में प्रचार, आपको बता दें की राज्य में पांचवें चरण के तहत 17 अप्रैल को 45 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं

5 आज होगी बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के निजीकरण करने को लेकर बैठक

6 कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर सरकार ने आज से छत्तीसगढ़ के तीन जिलों में लॉकडाउन लगाने का किया ऐलान, सरकार के निर्णय के मुताबिक बिलासपुर, सरगुजा और सूरजपुर जिले में लॉकडाउन लगाया जाएगा

7 वसूली मामले को लेकर आज महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से CBI करेगी पूछताछ।

8 डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर आज सरकारी दफ्तरों में रहेगी छुट्टी, केन्द्र सरकार ने किया ऐलान

9 बिहार पंचायत चुनाव के लिए आज लिया जा सकता है  फैसला क्यूंकि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआइ) ने ईवीएम के मसले का समाधान निकालने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के आयुक्त दीपक प्रसाद को तकनीकी टीम के साथ 14 अप्रैल को दिल्ली तलब किया है

10 आज से शुरू होने जा रहा है मुकद्दस रमजान का पाक महीना, इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना राशिद फिरंगी महली ने किया कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील

11 यूपी पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान 15 को, आज 18 जिलों में थम गया प्रचार। कोरोना मरीज भी कर सकेंगे मतदान।

12 बिहार में भी कोरोना ने पकड़ी रफ्तार तो सीएम नीतीश को मिला विपक्ष धुर विरोधी राजद नेता तेजश्वी का साथ

13 कोरोना महामारी के बीच  (सीबीएसई) की 10वीं -12वीं की परीक्षाएं 4 मई से आयोजित होंगी। बोर्ड के अधिकारियों ने स्पष्टकिया कि ये परीक्षाएं फिलहाल नहीं टाली जाएंगी।

14 नवजोत सिंह सिद्धू ने बुर्ज जवाहर सिंह वाला के गुरूद्वारे में टेका माथा, 2015 में यहीं हुआ था गुरुग्रंथ साहब का पावन स्वरूप चोरी।

15 चंडीगढ़ की महिला वकील का दावा- ब्रिटिश राजकुमार प्रिंस हैरी ने किया था शादी का वादा, HC में दी हैरी नाम याचिका

16 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुम्भ में तीसरे शाही स्नान की सभी श्रद्धालुओं को दी शुभकामनाएं

17 झारखण्ड के सिंदरी की रहने वाली लक्षेश्वरी कुमारी जायसवाल को यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा में 10 वां स्थान मिला है। इससे परिवार वालों के साथ साथ आसपास के  लोगों में काफी खुशी का माहौल है।

18 छत्तीसगढ़ में कोरोना  को रोकने के संबंध में विचार विमर्श के लिए सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा।

19 मास्क की आड़ में वसूली का आरोप, पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत और महिला प्रधान आरक्षक में हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल

20 मास्क की आड़ में वसूली कर रही महिला पुलिस पर भरके एमपी के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत और महिला प्रधान आरक्षक में हुई तीखी बहस, वीडियो वायरल।

21 मासिक राशि बढ़ाने की मांग को लेकर विस्थापित कश्मीरी पंडितों का धरना 195वें दिन भी जारी है।

22 बंगाल में शांति पूर्ण मतदान के लिए विस चुनाव के पांचवें चरण में केंद्रीय बल के एक लाख से अधिक जवानों की होगी तैनाती

23 कोचिंग सिटी कोटा में फिर स्टूडेंट्स पर कोरोना का साया, मेडिकल कॉलेज में मिले 24 पॉजिटिव छात्र।

24 यूपी राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर कहा है की पंचायत चुनाव में  कार्मिक दंपत्ति में से एक को ही चुनावी ड्यूटी से रखा जाएगा  ।

25 भोजपुरी फिल्म स्टार निरहुआ हुए कोरोना पॉजिटिव, फिल्म की शूटिंग रोकी गई

26 दिलीप यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मंत्रियों से कहा है की कोरोना से खुद को बचाते हुए जनता को बचाने में जुटे मंत्री, – अपने प्रभार वाले जिलों में कोविड 19 को लेकर करें बैठक  

27 हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन से पहले कंपनियों के पैनल बनाकर लाखों बागवानों को सरकार द्वारा पैकिंग सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी।

28  दिलीप कोरोना के मामले में यूपी दूसरे स्थान पर पहुंचा 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. यहां नए मामलों की संख्या 51,751 है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 13, 604, छत्तीसगढ़ में 13,576 और दिल्ली में 13500 नए मामले सामने आए हैं

29 महेंद्र वर्मा हिमाचल प्रदेश में पानी की बरबादी रोकने के लिए प्लान तैयार, टंकी ओवरफ्लो हुई तो कटेगा पानी का कनेक्शन

30 दिलीप लखनऊ सपा पार्टी मुख्यालय में अखिलेश ने कोविड जांच के लिए सैंपल दिया, हरिद्वार में नरेंद्र गिरी के संपर्क में आए थे, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी  जानकारी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *