newsराज्यहरियाणा हिंसा:

नूंह  मामले में आरोपी बिट्टू बजरंगी को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार ;

महिला पुलिस अधिकारी के सामने हथियारों के साथ प्रदर्शन करने और नारेबाजी करने का था आरोप

नूंह में बीते 31 जुलाई को हुए  मामले में आरोपी बिट्टू बजरंगी को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बिट्टू पर नूंह मामले के दौरान महिला पुलिस अधिकारी के सामने हथियारों के साथ प्रदर्शन करने और नारेबाजी करने का आरोप है जिसे लेकर मंगलवार को फरीदाबाद से उसे गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, उस वक्त बिट्टू के साथ 15-20 लोग मौजूद थे. और इस घटना के बाद से बिट्टू बजरंगी की गिफ्तारी की मांग हो रही थी. दरअसल, 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में निकाली गई ब्रजमंडल शोभायात्रा पर मुश्लिम समुदाय के कुछ लोगो ने पथराव किया था . जिसके बाद देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. और इस घटना में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गयी थी
इन सबके बिच हिन्दू समुदाय द्वारा बीते दिनों पलवल में बैठक कर ऐलान किया गया है की पथराव के बाद नूह में जिस जगह से शोभायात्रा रोकी गयी थी वहीं से पुनः यात्रा की शुरुवात की जायेगा और जिन हिन्दू युवको को पुलिस ने ग्रिफ्तार किया है उन्हें जल्द रिहा किया जाये हिन्दू संगठक का कहना है की जब हिंदुओं की कोई धार्मिक यात्रा निकलती है तो घात लगाकर दूसरे सुमुदाय वाले और इस तरह की घटना को अंजाम देते है, ये सरासर गलत है, और गिरफतार हिन्दू युवको को सरकार जल्द रिहा करे, बता दें ही फ़िलहाल नूह में शांति बहाल हो चुकी है और इंटरनेट प् लगी पावंदी भीre हटा दी गयी है साथ ही ये भी खबर है की मोनू मानेसर को भी जल्द ग्रिफ्तार किया जा सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *