भारत : 20 लाख के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 41585 लोगों की कोरोना से मौत
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62537 मामले सामने आने के साथ ही देश में अब कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,271074 हो गई है. वहीं भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 886 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना के कारण देशभर में अभी तक कुल 41585 लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़े : पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने ली जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल पद की शपथ, कल पहुंचे थे श्रीनगर
कोरोना वायरस यानि कोविड-19 ने इस समय पूरी दुनिया को परेशान कर रखा है. भारत समेत दुनिया के कई देश इसकी चपेट में है. अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. भारत में अब कोरोना टेस्ट की गति में तेजी आई है. कोरोना मरीजों का पता लगाने के लिए लगातर देशभर में टेस्ट हो रहे है. ICMR की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में छह अगस्त तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 2,27,24,134 है। जिनमें से 5,74,783 नमूनों का परीक्षण गुरुवार को ही किया गया है.