newsदेश

सावन के पहले सोमवार के दिन बिहार के  सीवान के महेंद्रनाथ मंदिर में भगदड़ मच गई

आज सावन का पहला सोमवार है और इस मौके पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिरों में शिव-दर्शन और पूजा आदि के लिए एकत्रित हो रहे हैं। शिव-मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच बिहार के सिवान जिले में स्थित बाबा महेंद्र नाथ शिव मंदिर में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में अन्य कई श्रद्धालु घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई। भगदड़ की ये घटना सीवान प्रखंड में स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम प्रसिद्ध मंदिर में जलाभिषेक के दौरान घटी। गौरतलब है, कि कोरोना के चलते दो सालों मंदिरों या अन्य किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित करने पर पाबंदी लगी थी। दो सालों के बाद पहली बार सावन के सोमवार पर आज सुबह से ही भोलेनाथ के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच, शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए भक्तों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी और फिर भगदड़ मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं की भीड़ में हुए भगदड़ के दौरान कुछ महिलाएं जमीन पर गिर गई और पैरों से दबने-कुचलने की वजह से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गईं, जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना को लेकर लोगों ने प्रशासन पर बदइंतजामी के आरोप लगाए हैं। मरने वालों में हुसैनगंज प्रखंड के प्रतापपुर गांव की रहने वाली 42 वर्षीय लीलावती देवी और जीरावी प्रखंड के पथार गांव की रहने वाली 40 वर्षीय सुहागमति देवी शामिल हैं। वहीं, घायलों में हुसैनगंज प्रखंड के सहदुल्लेपुर गांव की रहने वाली शिवकुमारी देवी और हुसैनगंज प्रखंड के प्रतापपुर गांव की रहने वाली अंजुरिया देवी शामिल हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *