झमाझम बारिश से धान की फसलो को मिली राहत किसानो मे खुशी की लहर
मोबाईल न्यूज 24 पश्चिमी चम्पारण बगहा से चन्दन कुमार की रिपोर्ट
खबर पश्चिमी चम्पारण जिला के बगहा से है जहाँ गुरुवार एवं शुक्रवार को इंद्रदेव ने अपनी कृपा किसानो पर कर दी है । बिजली की चमक और बदलों की गड़गडा़हत के साथ बारिश भी हुई वही किसान अपने खेतो मे पानी देखकर मन हि मन खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं कल तक जो पौधे सूखे और मुरझाएं हुए थे आज फिर से हरा भरा हो गए वही किसानो के द्वारा वर्षा के लिए आए दिन भगवान की पूजा और नए – नए टोटके किए जा रहे थे। उसके आगे भगवान को झुकना पड़ा और सावन के पावन महीना के प्रथम सोमवार से ही आसमान मे बादल उमड़ -घुमड़ कर रही थी। लेकिन आखिर बरस हि पड़ा। इसके साथ हि तापमान मे भी काफ़ी गिरावट हुई है और किसानो की मनोकामना पूर्ण हुई जिन किसानो की अभी तक धान की रोपाई नहीं हो पाया थी वह बारिश के साथ हि अपने खेतो मे धान की रोपाई मे लग गए। अपनी खुशी जाहिर करते हुए किसनो में जय प्रकाश बैठा,बलिराम शर्मा,अलोक कुमार,नितीश कुमार, राहुल कुमार अंगद राय, आदि किसानो ने कहा की भगवान के घर में देर है परन्तु अंधेर नहीं और बारिश से हम लोग बहुत खुश है।