newsदेश

झमाझम बारिश से धान की फसलो को मिली राहत किसानो मे खुशी की लहर

मोबाईल न्यूज 24 पश्चिमी चम्पारण बगहा से चन्दन कुमार की रिपोर्ट

खबर पश्चिमी चम्पारण जिला के बगहा से है जहाँ गुरुवार एवं शुक्रवार को इंद्रदेव ने अपनी कृपा किसानो पर कर दी है । बिजली की चमक और बदलों की गड़गडा़हत के साथ बारिश भी हुई वही किसान अपने खेतो मे पानी देखकर मन हि मन खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं कल तक जो पौधे सूखे और मुरझाएं हुए थे आज फिर से हरा भरा हो गए वही किसानो के द्वारा वर्षा के लिए आए दिन भगवान की पूजा और नए – नए टोटके किए जा रहे थे। उसके आगे भगवान को झुकना पड़ा और सावन के पावन महीना के प्रथम सोमवार से ही आसमान मे बादल उमड़ -घुमड़ कर रही थी। लेकिन आखिर बरस हि पड़ा। इसके साथ हि तापमान मे भी काफ़ी गिरावट हुई है और किसानो की मनोकामना पूर्ण हुई जिन किसानो की अभी तक धान की रोपाई नहीं हो पाया थी वह बारिश के साथ हि अपने खेतो मे धान की रोपाई मे लग गए। अपनी खुशी जाहिर करते हुए किसनो में जय प्रकाश बैठा,बलिराम शर्मा,अलोक कुमार,नितीश कुमार, राहुल कुमार अंगद राय, आदि किसानो ने कहा की भगवान के घर में देर है परन्तु अंधेर नहीं और बारिश से हम लोग बहुत खुश है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *