newsखेल

Pak vs Nepal Updates Asia Cup 2023: कप्तान babar Azam ने जड़ा अर्धशतक, पाक का स्कोर 133 पर 4 विकेट

एशिया कप 2023 का ओपनिंग मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच कुछ ही देर में खेला जाना है। मैच में पाकिस्तान टीम की कप्तानी बाबर आजम और नेपाल की टीम की कमान रोहित पॉडेल के हाथों में है। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुल्तान के क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच कुछ ही देर में खेला जाना है।

HIGHLIGHTS

  1. एशिया कप 2023 का आज पहला मुकाबला खेला जाएगा
  2. ओपनिंग मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
  3. क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP) के बीच होगी पहली भिड़ंत

इस मैच में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होगी।

एशिया कप में पाकिस्तान टीम 2 बार खिताब अपने नाम कर चुकी है, जबकि नेपाल टीम ने पहली बार एशिया कप के लिए क्वालिफाई किया है।

हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 3-0 से वनडे सीरीज जीती है और वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम भी बन गई है। ऐसे में नेपाल को ओपनिंग मैच में पाकिस्तान की तुलना में कमजोर माना जा रहा है।

PAK vs NEP: बाबर आजम ने जड़ा अर्धशतक

बाबर आजम ने एशिया कप के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया है। टीम के पहले दो विकेट जल्द गिरने के बाद बाबर और रिजवान ने पारी को संभाला, लेकिन इसके बाद पाक के अगले दो विकेट भी जल्द गिर गए।

टीम का स्कोर 30 ओवर के बाद 137 पर 4 विकेट है।

PAK vs NEP: बाबर और रिजवान के बीच अच्छी साझेदारी
पाकिस्तान की खराब शुरुआत के बाद बाबर आजम और मोहम्म रिजवान ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 66 रन जोड़ लिए हैं। बाबर आजम 34 और रिजवान 32 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

टीम का स्कोर 20 ओवर के बाद 91 पर 2 विकेट है। 

Asia Cup 2023, PAK vs NEP Live: पाकिस्तान का गिरा पहला विकेट
एशिया कप 2023 के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को 21 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज फखर जमान 14 रन बनाकर आउट हुए। आसिफ शेक ने फखर जमान का कैच लपका। इस तरह पाकिस्तान को शुरुआती झटका लगा और करण को भी पहली सफलता मिली।

6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 25/1

Asia Cup 2023 LIVE: सोमपाल ने डाला मेडन ओवर
मैच के पहले ओवर में 9 रन लुटाने के बाद अपने दूसरे ओवर में सोमपाल कामी ने किफायती ओवर डाला। पारी के तीसरे ओवर में कोई रन नहीं बने।

तीन ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 11/0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *