newsदेशविदेश

पाक की खीझः पाकिस्तान के रिटायर्ड कर्नल Habib Zahir के लापता होने में भारत को बताया दोषी।

पाकिस्तान के रिटायर्ड लेफ़्टिनेंट कर्नल Habib Zahir 5 वर्ष पूर्व नेपाल आए और रहस्मय तरीके से लापता होगए और आज तक उनका कोई सुराग नहीं मिला। उनकी गुमसुदगी की जाँच की गयी थी। जाँच से उन का कुछ सुराग मिला या नहीं किसी को कुछ नहीं पता । Habib Zahir 5 साल पहले, आखरी वार काठमांडू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखे गए थे। जहां से उन्हें
लुंबिनी शहर जाना था। कर्नल Habib Zahir के लापता होने के समय NAWARAJ SILWAL नेपाल पुलिस के उप महा निर्देशक थे। अब वो नेपाली संसद के सदस्य हैं। जब उनसे Habib Zahir के जाँच पैनल के रिपोर्ट के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने साफ तौर कह दिया की अब उन्हे इस बारे में कोई बात नहीं करनी। लेफ़्टिनेंट कर्नल Habib Zahir नेपाल आने पर रहस्मय तरह से गायब होगये। हुकूमत के पाकिस्तान ने भारत के तरफ इशारा करते हुए इस में ऑस्ट्रिल एजेंसियों के हाथ होने का इल्जाम लगया हैं। नेपाल में कई वजह से,कई मुल्कों की खुपियाँ एजेंसीयाँ सरगम रही हैं। वहां के ग्रह मंत्रालय और पुलिस डिपार्टमेंट के कई अधकारिओ से पूछे गए लेकिन कोई भी कर्नल Habib Zahir के गुमशुदगी के बारे में बात करने को त्यार नहीं हैं। उनका कहना हैं कि ये मामला काफी पुराना है और उन्हें इस बारे में कुछ मालूम नहीं है। नेपाल के पूर्व प्रमुख, पुलिस अधिकारी हेमंत मला, कर्नल Habib Zahir के गुमशुदगी के समय सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो CIB के चीफ थे उनक का कहना है की। कई वजहों से नेपाल बिदेशी खुपियाँ एजेंसियों का केंद्र बना हैं। कर्नल Habib Zahir को संयुक्त राष्ट्र किसी जॉब के सिलसिले में लुंबिनी बुलया गया था। भारतीय बिदेस मंत्रालय के प्रवक्ता से इस बारे में बात किया गया। लेकिन उनकी तरफ से कोई जबाब नहीं मिला। इस मामले में भारत की यही पोजीशन रही है की उसे इस मामले के बारे में मिडिया के खबरों से पता चला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *