पीएम मोदी 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौक पर कर सकते है “वन नेशन वन हैल्थ कार्ड” का ऐलान, जानिए क्या है ये योजना
देश कल अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा जिसको लेकर राजधानी दिल्ली समते पूरे देश में तैयारियां पूरी कर ली गई है. स्वतंत्रता दिवस के मौक पर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी कल एक बार फिर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे. पीएम कल कोरोना से लेकर कई मुद्दें पर देश को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़े : Bihar Assembly Election : देवेंद्र फडणवीस चुनाव प्रभारी नियुक्त, महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग को लेकर कवायद हुई तेज
इसी बीच ऐसी संभावना जताई जा रहा है कि कल देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौक पर कई बड़े ऐलान भी कर सकते है जिसमें वन नेशन वन हैल्थ कार्ड भी शामिल हो सकता है. भारत सरकार वन नेशन वन कार्ड के बाद ‘वन नेशन वन हेल्थ कार्ड’ ला सकती है जिसका ऐलान कल पीएम मोदी लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कर सकते है. आफको बता द वन नेशन वन हेल्थ कार्ड योजना के तहत सबका एक हेल्थ कार्ड बनेगा.
ऐसा बताया जा रहा है कि इस योजना के अंतर्गत किए जाने वाले इलाज और टेस्ट का रिकॉर्ड रखा जाएगा। इससे संबंधित पूरी जानकारी कार्ड में डिजिटल तरीके से सेव हो जाएगी. वहीं इसकी सबसे खास बात ये होगी कि अगर आप देश के किसी भी कोने में इलाज कराने जाएंगे, तो पुरानी रिपोर्ट्स को साथ नहीं ले जाना पड़ेगा। बल्कि डॉक्टर यूनिक आईडी के जरिए मेडिकल रिकॉर्ड खुद ही देख लेंगे.