राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 101वीं जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने जारी किया 100 रूपये का सिक्का
राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 101 जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 100 रुपए का विशेष सिक्का जारी किया है। वर्चुअल समारोह के जरिए प्रधानमंत्री मोदी ने इस सिक्के को देश को समर्पित किया. विजया राजे सिंधिया को ग्वालियर के राजमाता के रूप में जाना जाता है. 100 रुपये का ये सिक्का विजया राजे सिंधिया के जन्म शताब्दी के मौके पर जारी किया गया है. 100 रुपये के इस स्मृति सिक्के को वित्त मंत्रालय तैयार किया गया है. वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए 100 रुपये के इस सिक्के के दोनों तरफ को खासतौर से डिजाइन किया गया है.
ये भी पढ़े : सुबह की ताजा खबरें. Morning News 12th September 2020
आज राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 101 जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 100 रूपये का सिक्का जारी करते हुए अपने अपने संबोधन में राजमाता सिंधिया के महान कार्यों को बताचे हुए कहा कि राष्ट्र के भविष्य के लिए राजमाता विजयराजे सिंधिया ने अपना वर्तमान समर्पित कर दिया था .राजमाता ने पद और प्रतिष्ठा के लिए न जीवन जीया, न राजनीति की। राजमाता के आशीर्वाद से देश आज विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. साथ ही पीएम ने कहा कि ये भी कितना अद्भुत संयोग है कि रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने जो संघर्ष किया था, उनकी जन्मशताब्दी के साल में ही उनका ये सपना भी पूरा हुआ है.