पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव, “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठी अयोध्या
राम भक्तों का इंतजार आज समाप्त हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी जहां 12 बज कर 44 मिनट पर चांदी की कन्नी से नींव डाली गई. आज पूरा देश भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन है. अय़ोध्या में हर ओर “जय श्री राम” के नार सुनाई दे रहे है. वहीं भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया और कहा कि बिनय न मानत जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति. बोले राम सकोप तब भय बिनु होइ न प्रीति.
ये भी पढ़े : दोपहर की ताजा खबरें. Mid Day News, 5th August 2020
प्रधानमंत्री ने कहा कि राम जी की यही नीति अब हिंदुस्तान की नीति है, हम जितने ताकतवर होंगे, उतनी ही शांति बनी रहेगी. आपको बता दे की पीएम मोदी आज दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी आमतौर पर कुर्ता-पायजामा पहनते हैं, लेकिन आज भूमिपूजन में शामिल होने के लिए उन्होंने पारंपरिक परिधान कु्र्ता और धोती पहनी थी. आपको बता दे कि भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान उनके साथ RSS प्रमुख मोहन भाग्यवत समेंत अन्य गणमान्य लोग नजर आए.