मानसून सत्र से पहले मंत्रिपरिषद की अध्यक्षता करेंगे PM मोदी, संभावित फेरबदल की अटकलें तेज
केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होने की प्रबल संभावना है
जो सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस साल के अंत में मध्य प्रदेश राजस्थान समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर मैराथन बैठकें हुईं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन जुलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसी के साथ ही एक बार फिर से मंत्रिपरिषद में संभावित फेरबदल की अटकलें तेज हो गईं।
बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास पर भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक की खबर सामने आईं। जिसके बाद मंत्रिपरिषद फेरबदल की संभावना जताई जाने लगी।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (BJP) जेपी नड्डा समेत कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
कहां होगी मंत्रिपरिषद की बैठक?
केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होने की प्रबल संभावना है, जो सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
इस साल के अंत में मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर मैराथन बैठकें हुईं।
इस बैठक में जेपी नड्डा की भागीदार के साथ ही अटकलें तेज हो गईं कि राज्य स्तर सहित सरकार और भाजपा संगठन में कई बदलाव हो सकते हैं।
पिछले कुछ दिनों से अमित शाह, जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष ने संगठनात्मक और राजनीतिक मुद्दों पर कई दौर की चर्चा की है। इस साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। आगामी मानसून सत्र से कुछ दिन पहले मंत्रिपरिषद की बैठक होने वाली है।