देश

10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने की वर्चुअल बैठक, कोरोना से निपटने को लेकर हुई चर्चा

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53601 नए मामले आने के साथ ही देश में अब कोरना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 22 लाख के पार कर गई है. भारत में कोरोना के मामलों ने केंद्र की मोदी सरकार की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि देश में कोरोना के 15 लाख से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके है. इसी बीच पीएम नरेंन्द्र मोदी ने आज कोरोना से सबसे प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की . इस दौरान कोरोना के रोकथमा और मौजूदा स्थिती को लेकर चर्चा हुई. आपको बता दे कि वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शुरू हुई इस बैठक में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, गुजरात, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हुए.

ये भी पढ़े : दोपहर की ताजा खबरें. Mid Day News 11th August 2020

गौरतलब है कि इन राज्यों में कोरोना के अघिक मामले देखने को मिले है. वहीं इस वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए पीएम नरेंन्द्र मोदी ने कहा कि सभी राज्य कोविड-19 की वजह से उपजे चुनौतीपूर्ण हालातों से जंग लड़ रहा है औऱ इस महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए हर राज्य की भूमिका बेहद अहम है, कोरोना से लड़ने में सबका जरूरी है. साथ ही पीएम ने इस दौरान कोरोना टेस्ट और रिकटवरी बढाने पर जोर दिया और कहा कि 72 घंटे में संक्रमण की पहचान जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि देश के 80 फीसदी सक्रिय मामले 10 राज्यों में हैं, इन राज्यों में कोरोना को हराने से देश यह जंग जीत जाएगा. गौरतलब है कि वर्तमान में इन 10 राज्यों में कोरोना के सबसे अधिक मामले देखने को मिले है. कोरोना जिस प्रकार से भारत में अपने पैर पसार रहा है उसने केंद और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *