बगहा में मारपीट हो रहे मामले को शांत करने गई पुलिस टीम भी हुई चोटिल। mobile news 24
बगहा में मारपीट हो रहे मामले को शांत करने गई पुलिस टीम भी हुई चोटिल।
बगहा पुलिस जिला के नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया गाँव से आज दिनांक 28.01.2023 को समय 14:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि सिरिसिया गाँव के चन्दन भर एवं इनकी पत्नी रानी देवी के द्वारा गाँव के फूलवती देवी पति महन्थ साह के साथ मारपीट किया गया है और हंगामा किया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई में नौरंगिया थाना के पुलिसकर्मी सिरिसिया गाँव में पहुँचे तो दोनों हंगामा कर रहे पति-पत्नी पुलिस से उलझ गये और लाठी, डंडा तथा ईट से हमला कर दिये जिसमें नौरंगिया थाना के पुलिसकर्मी को चोट भी आई किन्तु स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के मदद में आगे आये और उपद्रव कर रहे दोनो पति-पत्नी को पुलिस की मदद से काबू पाया गया जब इन दोनो उपद्रवी दम्पति के घर की तलाशी ली गई तो इनके घर से 10 लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ।
इन दोनो उपद्रवी दम्पतियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया और इस संबंध में नौरंगिया थाना काण्ड संख्या-05/23. दिनांक 28.01.2023. धारा-341/323/324/307/338/353/504/34 भा०द०वि० एवं 30 (ए) / 45 वि०म०नि० अधिनियम-2018 अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। काण्ड का अनुसंधानमार स्वयं थानाध्यक्ष नौरंगिया द्वारा ग्रहण किया गया है। पुलिस अधीक्षक बगहा द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ कि काण्ड का त्वरित अनुसंधान करते हुए एक सप्ताह के अन्दर काण्ड में आरोप पत्र समर्पित कर काण्ड का माननीय न्यायालय के द्वारा त्वरित विचारण करवाते हुए काण्ड के अंतिम परिणति तक पहुँचाया जाय। यह काण्ड अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध आम जन एवं पुलिस के द्वारा मिलकर किये गये कार्य का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। बगहा पुलिस आम जनों से अपील करती है कि आप हमें अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध सूचना एवं सहयोग दें। पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कठोर कारवाई करेगी।
पश्चिमी चम्पारण बगहा से चन्दन कुमार कि रिपोर्ट