बेंगलुरु कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तैयारियां अभी से तेज हो गई है
इस बीच मोदी 21 जून को योग दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए बेंगलुरु का दौरा करेंगे। मोदी के दौरे से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 18 जून को पहुंच रहे हैं। मोदी के आगमन के साथ धुंआधार प्रचार की तैयारी है और पार्टी पश्चिम बंगाल स्टाइल में आक्रामक प्रचार अभियान छेड़ेगी।चुनावों में अभी 10 माह का समय बचा है, लेकिन भाजपा 150 सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेगी वहीँ प्रधानमंत्री के दौरे के बाद संघ ने 23-24 जून को बेंगलुरु में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और कुछ सीनियर मंत्रियों की एक बैठक बुलाई है, ताकि यह विचार किया जा सके कि क्या कुछ क्षेत्रों में सरकार की अपनी कथित कमी और भ्रष्टाचार का असर भाजपा के चुनावी पर पड़ रहा है।PM मोदी के दौरे के बाद गृह मंत्री और मुख्य चुनाव रणनीतिकार अमित शाह भी कर्नाटक पहुंचेंगे।चुनावी तैयारियों में तेजी का एक बड़ा कारण ये भी है कि विधान परिषद चुनाव की चार सीटों पर हुए चुनाव ने भाजपा की बेचैनी बढ़ा दी है। पार्टी को चार में से दो सीटें मिलीं और इतनी ही सीट जीतकर कांग्रेस ने वापसी का दमखम दिखाया है। ऐसे में भाजपा इसे चुनाव पूर्व घर को दुरुस्त करने के संकेत भी मान रही है।