पंजाब के दिग्गज अकाली नेता पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को आज भी जमानत नहीं मिली
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में उनकी सुनवाई टल गई। आज सुनवाई शुरू होते ही सरकार वकील ने कहा कि जल्द ही सीनियर वकील इस मामले में पेश होंगे। वहीं मजीठिया के वकील ने भी कुछ दस्तावेज पूरे करने की बात कही। जिसके बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई 29 जुलाई तक के लिए टाल दी।दरअसल मजीठिया इस वक्त पटियाला जेल में बंद हैं। अभी तक हाईकोर्ट के 2 जज निजी कारणों से उनकी सुनवाई से अलग हो चुके हैं। चीफ जस्टिस ने अब यह केस नई बेंच को भेजा है। मजीठिया के खिलाफ पिछली कांग्रेस सरकार ने इंटरनेशनल ड्रग्स तस्करों से संबंध के आरोप में केस दर्ज किया गया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट से उन्हें चुनाव लड़ने तक ही राहत मिली।ड्रग्स केस में मजीठिया पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें कहा गया कि कनाडा के रहने वाले ड्रग तस्कर सतप्रीत सत्ता मजीठिया की अमृतसर और चंडीगढ़ स्थित सरकारी कोठी में भी ठहरते रहे। यहां तक कि मजीठिया ने उसे गाड़ी और गनमैन दे रखा था। मजीठिया चुनाव के लिए नशा तस्करों से फंड लेते रहे। इसके अलावा दबाव डालकर नशा दिलवाते रहे। नशा तस्करों के बीच समझौते करवाने का भी उन्हें आरोपी बनाया गया है। हालांकि अकाली दल इसे राजनीतिक बदला लेने की कार्रवाई करार देता रहा।