महारानी एलिजाबेथ की मौत,10 दिन बाद होगा अंतिम संस्कार
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन 96 साल की उम्र में गुरुवार को हो गया। उनका निधन स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में हुआ। जहां पर वह समर ब्रेक के लिए आई थीं। एलिजाबेथ का पूरा नाम एलिजाबेथ एलेक्जेंडरा मैरी विंडसर था। एलिजाबेथ के निधन की खबर के बाद से ही लोग कई तरह से उन्हें याद करने लगे। महारानी का अंतिम संस्कार उनके निधन के 10 दिन बाद होगा। इससे पहले, उनके ताबूत को बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर के पैलेस तक निधन के पांच दिन बाद औपचारिक मार्ग से ले जाया जाएगा, जहां रानी तीन दिनों के लिए राज्य में लेटी रहेंगी। इस दौरान लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे, यह स्थल प्रतिदिन 23 घंटे तक खुला रहेगा। अंतिम संस्कार का दिन राष्ट्रीय शोक का दिन होगा, जिसमें वेस्टमिंस्टर एब्बे में होने वाली सेवा और पूरे ब्रिटेन में दोपहर में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। अंतिम संस्कार के बाद रानी को विंडसर कैसल के किंग जॉर्ज षष्ठम मेमोरियल चैपल में दफनाया जाएगा।
शाही ट्रेन से लंदन लाया जाएगा पार्थिव शरीर
ऑपरेशन यूनिकॉर्न के मुताबिक, महारानी का शव कुछ दिन तक स्कॉटलैंड में ही रहेगा. इसके बाद इसे शाही ट्रेन से या विमान से लंदन लाया जाएगा. इसके बाद ऑपरेशन लंदन ब्रिज के तहत बाकी योजनाएं जारी रहेंगी. ऑपरेशन लंदन ब्रिज के मुताबिक, महारानी की मौत के दिन को ‘डी-डे’ कहा जाएगा. इसके बाद उनके अंतिम संस्कार तक आने वाले हर दिन को डी + 1,डी + 2 ….के रूप में बताया जाएगा. महारानी एलिजाबेथ की मौत से काफी पहले ही इसे तैयार कर लिया गया था. अमेरिक मीडिया ने काफी पहले इसे लेकर खुलासा भी किया था.