Rajasthan Election 2023: बीजेपी सांसद ने की राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने की मांग,
राजस्थान के पाली से बीजेपी के सांसद पीपी चौधरी ने बुधवार (11 अक्टूबर) को चुनाव आयोग (Election Commission) को पत्र लिखकर राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख को फिर से निर्धारित करने का अनुरोध किया। उन्होंने वोटिंग के दिन त्यौहार होने का हवाला दिया है।
चौधरी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा, “वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना एक तरफ चुनाव आयोग और हम सभी की जिम्मेदारी है। आम लोगों को लोकतंत्र के पवित्र त्योहार में भाग लेकर भारतीय लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत करना चाहिए।” उन्होंने कहा, “साथ ही, राजस्थान में एक बड़े त्योहार के दिन मतदान का आयोजन सीधे तौर पर वोटिंग जागरूकता पर चुनाव आयोग के संकल्पों को प्रभावित करेगा।”
राजस्थान में हजारों शादियां होने की संभावना
बता दें कि चुनाव आयोग ने राजस्थान में मतदान की तारीख 23 नवंबर तय की है। बीजेपी सांसद पीपी चौधरी ने बताया कि हालांकि, मतदान की तारीख हिंदुओं के लिए शुभ दिन ‘देव उठनी एकादशी’ के साथ मेल खा रही है। इस दिन राजस्थान में हजारों शादियां होने की संभावना है।