newsखेल

Rizwan ने यादगार पारी खेलकर टीम इंडिया को वॉर्निंग दी और कहा कि योजना में कोई बदलाव नहीं होगा।

श्रीलंका के खिलाफ एक यादगार पारी खेलकर पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले मोहम्मद रिजवान ने भी टीम इंडिया को संकेत दिए हैं। रिजवान ने कहा कि पाकिस्तानी टीम ने भारत के खिलाफ पहले से ही योजना बनाई है। हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में रिजवान ने 131 रन की नाबाद पारी खेली, जिससे टीम ने शानदार जीत हासिल की।

रिजवान ने दी टीम इंडिया को वॉर्निंग

धमाकेदार पारी खेलने के बाद मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ 14 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबले को लेकर कहा, “हमारा अगला मैच भारत के खिलाफ है और यह जीत हमको कॉन्फिडेंस देगी। हम भारत के खिलाफ भी इसी प्लान के साथ जाएंगे। वह (भारत) भी एक प्लान के साथ मैदान पर उतरेंगे और हम भी एक प्लान संग आएंगे।” रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ भयंकर दर्द में होने के बावजूद मैदान नहीं छोड़ा और पाकिस्तान को जीत दिलाकर लौटे।

14 अक्टूबर को महामुकाबला

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। 50 ओवर के विश्व कप में भारतीय टीम ने आजतक पड़ोसी मुल्क के खिलाफ हार का मुंह नहीं देखा है। दोनों टीमों के बीच कुल सात मैच खेले गए हैं और सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है।

पाकिस्तान की रिकॉर्ड जीत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलापूर्वक हासिल किया। श्रीलंका से मिले 345 रन के टारगेट को पाकिस्तान ने 10 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया। रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 131 रन जड़े। वहीं, अब्दुल शफिक ने भी शतकीय पारी खेली। पाकिस्तान ने अब तक वर्ल्ड कप में खेले दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: