Rajasthan Election 2023: Sachin Pilot के साथ तालमेल के सवाल पर अशोक गहलोट ने कहा,
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। राज्य में कांग्रेस और भाजपा की सीधी टक्कर है। हालांकि, राजस्थान की राजनीति थोड़ी दिलचस्प है। दरअसल, कुछ दिनों पहले तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिस सचिन पायलट का नाम सुनकर भड़क जाते थे वो आज के समय कंधे से कंधा मिलाकर राज्य में पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे हैं।
गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जब अशोक गहलोत से सवाल पूछा गया कि सुनने में यह आया है कि अशोक गहलोत चाहते हैं कि सचिन गुट के उम्मीदवारों को टिकट ना मिले वहीं, सचिन पायलट चाहते हैं कि अशोक गहलोत गुट के नेताओं को आगामी चुनाव में टिकट ना मिले तो इस परिस्थिति में पार्ट राजस्थान में कैसे चुनाव जीतेगी।
सचिन गुट के एक भी उम्मीदवारों का मैंने नहीं किया विरोध: सीएम गहलोत
इस सवाल को सुनकर अशोक गहलोत पहले थोड़े आक्रोशित दिखे उसके बाद उन्होंने कहा,”हम सभी एकजुट हैं। मैंने (पायलट पक्ष के) किसी भी एक उम्मीदवार का विरोध नहीं किया है।”
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि इससे बड़ा उदाहरण और मैं आपको क्या दे सकता हूं कि एक भी टिकट पर मैंने सचिन गुट के उम्मीदवारों का विरोध नहीं किया। तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस प्रकार का प्यार-मोहब्बत हमारे बीच है।
राजस्थान में टिकट बंटवारे को लेकर क्या बोले अशोक गहलोत?
राजस्थान में टिकट बंटवारे को लेकर मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जिन विधायकों ने अपने क्षेत्रों में विकास कार्य किया है, उन्हें पार्टी टिकट से वंचित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी को टिकट उसके जीतने की क्षमता और पार्टी समेत क्षेत्र में प्रदर्शन के आधार पर दी जाएगी।