Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131
newsदेशव्यापार

Realme c51 8GB रैम और 50MP एआई कैमरा वाला फोन हुआ लॉन्च, know with offer details

Realme c51 भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च हो चुका है।

Realme c51

रियलमी ने अपने यूजर्स के लिए अपनी सी सीरीजी में नया स्मार्टफोन पेश किया है। बता दें, फोन की लॉन्चिंग से पहले से डिवाइस के स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी ने आधिकारिक जानकारियां दे दी थीं। मालूम हो कि realme c51 को कंपनी पिछले कुछ दिनों से आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट पर भी टीज कर रही थी। Realme C51 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.00 और यूएसबी टाइप-सी शामिल हैं। फोन के सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल हैं।

कहां से और कब कर सकते हैं Realme c51 की खरीदारी

Realme c51 की खरीदारी आज शाम को करने का मौका मिल रहा है। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं स्पेशल ऑफर में फोन को आज शाम खरीद सकते हैं।

दरअसल कंपनी ग्राहकों को फोन की अर्ली बर्ड सेल में खरीदारी का मौका दे रही है। फोन की अर्ली बर्ड सेल शाम 6 बजे शुरू होकर रात 8 बजे तक चलेगी। यानी यूजर्स के पास नए स्मार्टफोन की खरीदारी के लिए केवल 2 ही घंटे का समय होगा।

Realme C51 स्मार्टफोन की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट realme.com और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से कर सकते हैं। कंपनी एचडीएफसी, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के साथ 500 रुपये की छूट का मौका दे रही है। खबर अभी अपडेट की जा रही है

realme c51 के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले:    6.74 इंच HD+ , 90Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर:   UNISOC T612
  • रैम और स्टोरेज-  8GB+128GB (4GB+4GB)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम–  Android 13
  • बैटरी–   5000mAH, 33W SUPERVOOC चार्ज
  • कैमरा–  50Mp AI Camera
  • कनेक्टिविटी फीचर्स–  डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4जी वीओएलटीई, 3.5 मिमी ऑडियो जैक
  • कलर–  मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *