रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं एजीएम आज
इसमें कंपनी की भविष्य की योजना को लेकर कई एलान हो सकते हैं।
देश की सबसे बड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम 46वीं एजीएम सोमवार (28 अगस्त, 2023) को होने जा रही है। एजीएम दोपहर के दो बजे शुरू होगी। जियो फाइंनेसियल सर्विसेज के अलग होने के बाद इस एजीएम को काफी अहम माना जा रहा है। इसमें कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स के लॉन्च के साथ विस्तार की भी घोषणा कर सकती है।
इसके अलावा रिटेल कारोबार के आईपीओ, वैल्यूएशन और जियो के आईपीओ को लेकर भी कुछ अपडेट्स आ सकते हैं। बता दें, रिलायंस ने पिछले कुछ वर्षों में तेजी से अपने कारोबार को बदला है। इस कारण कारोबारी विस्तार से जुड़े एलान पर निवेशकों की निगाहें रहेंगी।
Reliance Retail के विस्तार पर आ सकता है अपडेट
रिलायंस रिटेल में कुछ दिनों पहले कतर की सरकारी निवेश कंपनी कतर इन्वेटमेंट ऑथोरिटी (Qatar Investment Authority) ने 8,278 करोड़ रुपये में 0.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। इस कारण कई जानकारों का कहना है कि रियालंस रिटेल के विस्तार पर कोई एलान हो सकता है
Netflix Partnership पर आ सकता है अपडेट
हाल ही में रिलायंस जियो की ओर से नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर पार्टनरशिप का एलान किया गया था। इसके साथ नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन समायोजन वाले कुछ प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किए गए थे। इस पर कुछ अपडेट आ सकता है।
Reliance AGM में हो सकते हैं ये पांच बड़े एलान
Reliance AGM 2023 में मुकेश अंबानी कंपनी की भविष्य की योजनाओं के बारे में बताएंगे। इसमें प्रोडक्ट्स और सेवाओं की लॉन्चिंग भी शामिल है। वहीं, कंपनी के नए कारोबारों के बारे में अपडेट्स दिए जा सकते हैं। इन पांच बिंदुओं पर होगी निवेशकों की निगाहें होंगी।
JIO IPO और Reliance Retail की टाइमलाइन का निवेशकों को इंतजार
जियो फाइनेंसियल सर्विसेज को अलग से लिस्ट करके रिलायंस इंडस्ट्री ने निवेशकों के लिए वैल्यू अनलॉकिंग की शुरुआत कर दी है। इस कारण निवेशक उम्मीद लगा रहे हैं कि जियो और रिलायंस रिटेल के आईपीओ पर इस एजीएम में कोई बड़ा एलान हो सकता है।
रिलायंस के शेयर में सपाट कारोबार
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। दोपहर 12 बजे के करीब शेयर 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,468 रुपये पर कारोबार कर रहा था। अब तक के कारोबार में शेयर ने 2,482 रुपये के उच्चतम स्तर और 2,463 रुपये के न्यूनतम स्तर को छुआ है।