लुधियाना में युवाओं के लिए नशा नासूर बना
इंजेक्शन लगाने के बाद तड़पने लगा युवक तो लोगों ने बचाई जिंदगी
डाबा क्षेत्र के फतेह सिंह नगर में एक युवक नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद तड़पने लगा। इसके बाद लोगों ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहां उपचार के बाद उसकी हालत ठीक है। लोगों का कहना है कि यहां हर गली-मोहल्ले में नशा बिक रहा है। फतेह सिंह नगर में रविवार दोपहर को एक मेडिकल स्टोर के सामने खाली प्लाट में एक युवक नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद तड़पने लगा
नशा मुक्ति की टीम को दी गई जानकारी
वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने इसकी सूचना युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने वाले सन्नी बसरा की टीम को दी। वे उसे निजी अस्पताल में दाखिल ले गए। सन्नी बसरा ने प्लाट में पड़ी सिरिंज, गिलास में रखे पानी और युवक के पास से मिली नशीले पदार्थ की पुड़िया दिखाते हुए कहा कि यहां पर युवा रोजाना नशा करते हैं। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह का कहना है कि इस तरह का कोई मामला उनके ध्यान में नहीं आया है।
मोगा में नशे के सेवन से हुई युवक की मौत
मोगा के गांव भलूर के रहने वाले 65 वर्षीय जौड़ा सिंह के 37 वर्षीय बेटे मनप्रीत सिंह की नशे से मौत हो गई। नशे के सेवन से उसकी हालत बिगड़ गई थी। उसे फरीदकोट मेडिकल कालेज व अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जौड़ा सिंह ने रुंधे गले से बताया कि उनके दो बेटे थे। बड़े बेटे गुरप्रीत सिंह की भी आठ वर्ष पहले नशे के कारण मौत हो गई थी। अब नशे ने दूसरे बेटे को भी लील लिया।
घर में चिट्टा पी रहे पति को रोका तो पत्नी को पीटा
अबोहर: पंजपीर नगर निवासी महिला आरती (38) ने जब अपने पति अश्वनी को नशा करने से रोका तो पति ने उसे बुरी से मारपीट कर घायल कर दिया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। आरती ने बताया कि सात साल पहले उसने अश्विनी के साथ दूसरी शादी की है।