Rinku Singh को घर-घर में जाना जाएगा’, दिग्‍गज क्रिकेटर हुआ KKR के खिलाड़ी का जबरा फैन

ब्रेट ली हुए रिंकू के फैन

ब्रेट ली ने केकेआर बनाम पीबीकेएस मैच के बाद कहा, ”वो सभी को कारण दे रहा है कि रिंकू सिंह के प्‍यार में पड़ जाएं। वो मैच विनर है, एंटरटेनर है, वो मैदान में जाकर मैच जिता रहा है। युवा खिलाड़ी को ऐसा प्रदर्शन करते हुए देखकर अच्‍छा लगा। वो बहुत अच्‍छा क्रिकेट खेल रहा है और कुछ ही समय में उसे घर-घर में पहचाना जाएगा।” रिंकू सिंह ने 10 गेंदों में नाबाद 21 रन की पारी खेली और केकेआर को जीत दिलाई।

रिंकू सिंह की पारी से भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज पार्थिव पटेल भी काफी प्रभावित हुए। पटेल ने कहा कि रिंकू सिंह की दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता प्रभावी है। उन्‍होंने कहा, ”रिंकू सिंह के पास गजब की जिम्‍मेदारी है। दबाव में प्रदर्शन करना एक खिलाड़ी के लिए बहुत जरूरी है। यह दिखाता है कि आपकी क्‍या सोच है और आपकी मानसिकता क्‍या है। हमने देखा कि उस दिन रिंकू सिंह ने एक ओवर में पांच छक्‍के जमाए, लेकिन पंजाब के खिलाफ मुकाबला ज्‍यादा चुनौतीपूर्ण था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: Undefined index: amount in /home/u709339482/domains/mobilenews24.com/public_html/wp-content/plugins/addthis-follow/backend/AddThisFollowButtonsHeaderTool.php on line 82
%d bloggers like this: