news

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक

सहरसा,15 अक्टूबर 2022

सहरसा जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जवाहर विकास भवन के सभागार में किया गया। जिसमें सिविल सर्जन डॉक्टर किशोर कुमार मधु, एसीएमओ डॉ रविंद्र मोहन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार, सदर अस्पताल अधीक्षक डॉ एसके विश्वास, जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी दीपक कुमार दिवाकर, अस्पताल प्रबंधक श्रीमती कुमारी सभी प्रखंडों के चिकित्सा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक सहयोगी संस्था यूनिसेफ के एसएमसी नारायण मेहता सैयद दूल्हा-दुल्हन केयर इंडिया के डिटेल रोहित रैना यूएनडीपी के मोहम्मद मुमताज के प्रतिनिधि सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन द्वारा जिला की उपलब्धि संबंधित आंकड़ों का बिंदुवार प्रस्तुतीकरण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिले में गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व जांच की समीक्षा की गई। इस दौरान जिले के औसत से कम आज साधन वाले प्रखंडों को जिलाधिकारी द्वारा बढ़ाने के उपायों पर जोर देने एवं अच्छा प्रदर्शन कर रहे प्रखंडों का उत्साहवर्धन किया गया। जिले में कुल प्रसव पूर्व जांच हेतु गर्भवती माताओं का निबंधन अक्टूबर माह तक की अपेक्षित उपलब्धि अस्तर 37000769 के विरुद्ध 49770 किया गया जो लक्ष्य का 132 प्रतिषत है जिले में 84 प्रतिषत गर्भवती माताओं की प्रथम प्रसव पूर्व जांच की गई जिसमें पंचगछिया भट्ठा में प्रसव पूर्व जांच जिले के औसत 87 प्रतिषत से अधिक क्रमश101 प्रतिषत रहा वहीं मात्र 2 संस्थानों सदर अस्पताल एवं सोनबरसा का जिले के औसत से कम रहा जिस पर जिला जिलाधिकारी द्वारा इसे बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश जारी किए गए। इसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा चतुर्थ प्रसव पूर्व जांच संस्थागत प्रसव चतुर्थ प्रसव पूर्व जांच के आधार पर संस्थागत प्रसव संबंधी आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *