newsदेश

आज के मुख्य समाचार |10 April News | samachar | khabren |corona vaccine, bangal election chunav | kisan.

1 राजधानी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल ने बढ़ते कोरोना प्रभाव को देखते हुए सभी जनरल ओटी यानि (Operation Theatre) में आज से कटौती करने का फैसला लिया है.

2 तीनों कृषि कानूनों के विरोध में चल रहा किसानों का आंदोलन 5वें माह में प्रवेश कर चुका है। इस बिच संयुक्त किसान मोर्चा ने आज केएमपी जाम कर सरकार पर दबाव बनाने की रणनीति बनाई है।

3 अयोध्या में आज से शुरू होगा राम मंदिर की नींव भराई का काम, मैटेरियल का ट्रायल हुआ शुरू

4 राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में महंगे पेट्रोल-डीजल के दामों के विरोध में, आज सुबह 6 से रात 12 बजे तक बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप

5 दिल्ली में आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, लंबित मामलों का होगा निपटारा

6 बंगाल में विधानसभा चुनाव  के चौथे चरण के लिए आज होगा मतदान, 44 सीटों पर उम्मीदवारों का भाग्य evm में होगा बंद.

7 राजस्थान में आज होगी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पंजीयन, राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को दिए निर्देश

 8 पंजाब में आज से गेहूं खरीद शुरू हो जाएगी।  पंजाब सरकार ने राज्यभर में सभी 154 मार्केट कमेटियों में कोविड टीकाकरण कैंप भी स्थापित किए हैं

9  भारतीय डाक में 2558 पदों पर आवेदन करने की आज है आखिरी डेट, 10वीं पास भी कर सकते है अप्लाई

10 मध्‍य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के आदेश पर सभी शहरों में तीन रात-दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन हुआ लागू

11 उत्तर प्रदेश में बढ़ता जा रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, कल मिले 9,695 नए कोरोना मरीज

12 Bihar Panchayat Election के पहले 1475 मुखिया पर हो सकती है FIR, चुनाव लड़ने पर भी लग सकता है प्रतिबंध

13 दिल्ली में कोरोना से बिगड़ते हालात के कारण सभी शिक्षण संस्थाएं अगले आदेश तक किये गए बंद

14 एक दिन में जम्मू-कश्मीर में रिकार्ड 81,660 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

15 हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने CM को सौंपा जजपा विधायकों का लिस्ट

16 मुख्‍यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा- हमारी सरकार कुंभ मेले को सुरक्षित संचालित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है

17 जमशेदपुर के विधायक सरयू राय ने झारखण्ड के CM हेमंत को को आड़े हाथों लेते हुए कहा नहीं दिख रही सरकार नाम की चीज

18 सांसद महुआ मोइत्रा ने सीएम योगी के बयान पर पर निशाना साधा, बोली -हमें रोमियो पसंद हैं

19 तृणमूल कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर संघर्ष, भाजपा नेता गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर हुआ पथराव

20 बंगाल के पर्यटन मंत्री व टीएमसी विधायक गौतम देव ने समर्थन नहीं करने पर दी साधु संन्यासी के आश्रम को उजाड़ देने की धमकी

21 सचिन वाझे को महाराष्ट्र एनआईए कोर्ट ने 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा। CBI  ने भी दर्ज की मुकदमा

22 गुजरात में आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य किए जाने से घटी विमान यात्रियों की संख्या,  बतादें की अहमदाबाद से प्रतिदिन 180 विमान उड़ान भरते हैं। जिनमें 18000 यात्री हवाई सफर करते हैं।

23 दौसा जिले के महवा में मंदिर की जमीन को दबंगों द्वारा हड़पने व पुजारी के मामले किरोड़ी लाल मीणा ने दिया धरना, गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना; थाना अधिकारी निलंबित।

24 IPL १४ का हुआ शानदार आगाज, मुंबई के खिलाफ बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी किया जिसके बाद मुम्बई ने। ..

25 तापसी ने अपने फ़िल्मफेयर अवॉर्ड के लिए जब कंगना का शुक्रिया अदा किया, तो कंगना ने भी जवाब दिया कि वो इसे डिज़र्ब करती हैं। दोनों के फैंस हुए हैरान।

26 प्रवीण महोबा जिले में निर्माणाधीन कुआं धस जाने से उसमें काम कर रहे दो मजदूरों डाब गए, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर दोनो मजदूरों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए

27 दिलीप यूपी में पंचायत चुनाव के बाद 8 मई से शुरू होगी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं।

28 बढ़ते कोरोना के कारण यूपी के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने का योगी सरकार ने दिया आदेश

29 सरफराज खान पूरनपुर के युवाओं ने  उलमादिन  पर आरोप लगाया की वह हुज़ूर की शान में गुश्ताखी करने बाले के खिलाफ प्रदर्शन को प्रशासन से बातचीत के बाद स्थगित कर दिया  इसी को लेकर युवा पीढ़ी में उलमादिन के खिलाफ गुस्सा था जिसको लेकर अचानक युवक करीम गंज मस्जिद पर उस वक़्त टूट पड़े जब  वहां नमाज होने बाली थी | सूचना मिलने पर एसडीएम सीओ ,कोतवाली प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और विगड़े माहौल को कड़ी मशक्क्त से काबू पाया।

30 शिमला। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज सीएम जयराम ठाकुर  की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें  सभी शिक्षण संस्थान को  21 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *